सरल हेल्थ केयर पर फ्री डायबिटीज कैंप सोमवार को

टॉप न्यूज़

मथुरा। विश्व डायबिटीज दिवस पर फ्री डायबिटीज कैंप का आयोजन सोमवार को राधिका विहार हाइवे स्थित सरल हेल्थ केयर पर सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा। इसमें आईएमए के पूर्व सचिव एवं डायबिटीज विशेषज्ञ डा.आशीष गोपाल,रेटीना विशेषज्ञ डा.लक्ष्मी पुनियाल एवं डाइटीशियन अरू चावला मरीजों को सेवाएं देंगी। डायबिटीज के बारे में लोगों को जागरूक,किस प्रकार का खानपान होना चाहिए वह बताया जाएगा। डा.आशीष ने बताया कि
इंटरनेशनल डायबिटीज फेडरेशन (International Diabetes Federation) हर साल वर्ल्ड डायबिटीज डे को मनाने के लिए एक खास थीम रखता है। इस साल की वर्ल्ड डायबिटीज डे की थीम – देखभाल तक पहुंच के बड़े बहु-वर्षीय विषय के तहत मधुमेह शिक्षा तक पहुंच – रखी गई है। इसका उद्देश्य है कि लोगों को सही समय पर सही इलाज और इसकी सही जानकारी मिले। इंटरनेशनल डायबिटीज फेडरेशन और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने लोगों के बीच मधुमेह के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से इस दिन को मनाने की शुरुआत की थी। आजकल के बदलते खानपान और लाइफस्टाइल की वजह से डायबिटीज एक आम समस्या हो गई है। यह स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक है। इसलिए डब्लूएचओ लोगों को हर वर्ष जागरुक करता है और इससे होने वाले नुकसान, इसके सही इलाज और सावधानी को लेकर लोगों में जागरुकता फैलाता है।

Spread the love