30 से अधिक स्थानों पर पकड़ी बिजली चोरी, मची खलबली

देश

मथुरा। शहरी विद्युत वितरण मंडल क्षेत्र में शुक्रवार तड़के टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग की। अभियान के दौरान 30 से अधिक स्थानों पर बिजली चोरी मिली। तड़के कार्रवाई से गड़बड़ी करने वालों में खलबली मची रही। टीमों ने अपने-अपने क्षेत्रों में वीडियो एवं फोटोग्राफी की।
लखनऊ समीक्षा बैठक के बाद चीफ इंजीनियर संजय कुमार जैन ने अधीनस्थों को निर्देशित किया कि विशेष अभियान चलाकर बिजली चोरी रोकें। एसई शहरी सुरेश चन्द्र रावत द्वारा भी शहरी क्षेत्र में चेकिंग के निर्देश दिए। एसडीओ कैंट अजय कुमार के निर्देशन में राजीव भवन के जेई राकेश यादव एवं टीम ने बालाजीपुरम क्षेत्र में तीन स्थानों पर चोरी पकड़ी। जयगुरूदेव के कृष्ण विहार क्षेत्र में तीन स्थानों पर,राधिका विहार में ब्रजधाम क्षेत्र में सात,वृंदावन में रंगजी बगीची के राजपुर में चार एवं बिरला मंदिर के जयसिंहपुरा क्षेत्र में चार स्थानों पर चोरी पकड़ी। एसडीओ संदीप वाष्र्णेय,एसडीओ मानवेन्द्र,एसडीओ रमेश सोनी,एसडीओ सौरभ मिश्रा आदि अधिकारियों ने निर्देशन में अभियान चला। शहरी एक्सईएन आशीष गुप्ता एवं शहरी एक्सईएन अनिल,एक्सईएन वृंदावन अनिल,एक्सईएन गौरव कुमार को टीमों ने रिपोर्ट सौंपी। एसई देहात प्रभाकर पांडेय एवं एसई देहात राजीव कुमार द्वारा रिपोर्ट मांगी जा रही है।

Spread the love