फार्मासिस्ट न मिलने पर मेडिकल स्टोर कराया बंद, दवा के दो सेंपल लिए

ब्रेकिंग न्यूज़

मथुरा। नारकोटिक्स इंजेक्शन विक्रय की सूचना पर पहुंची औषधि विभाग की टीम ने फार्मासिस्ट न मिलने पर मेडिकल स्टोर बंद करने के निर्देश दिए। अन्य कमियां भी मिली हैं। दो दवा के सेंपल लिए गए। कार्रवाई से आस पास के दुकानदारों में भी खलबली मची रही।
गोवर्धन रोड कृष्णानगर क्षेत्र में संचालित मैसर्स वाई मथुरा मेडीकल हॉल की शिकायत हुई। इस मेडिकल स्टोर से नारकोटिक्स इंजेक्शन विक्रय की शिकायत एवं वीडियो वायरल हुई थी।

इस पर औषधि निरीक्षक एके आनंद ने शुक्रवार को उक्त मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया और दवाओं को चेक किया। मौके पर नारकोटिक्स औषधि नहीं मिली,लेकिन विक्रय अभिलेख में गड़बड़ी पाई गई। मौके पर फार्मासिस्ट भी नहीं मिला। बिना फार्मासिस्ट के औषधियों के विक्रय करने पर मेडिकल स्टोर को बंद करने के निर्देश दिए। मौके पर संदिग्धता के आधार पर दो दवा के सेंपल भी भरे गए।

Spread the love