रक्तदान है पुनीत कार्य – अमित गोयल

टॉप न्यूज़

मथरा । संस्था रक्तदाता फाउंडेशन के तत्वावधान में 79 वे स्वैक्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन राया स्थित श्यामलाल मदन लाल धर्मशाला रेतिया बाज़ार में आयोजित किया गया।
शिविर का शुभारंभ संजीव सारस्वत,अमित गोयल एवं यतेन्द्र फ़ौजदार ने बिहारी जी के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया।
अमित गोयल ने बताया रक्तदान एक सुरक्षित प्रक्रिया है हर स्वस्थ व्यक्ति को तीन से चार माह में एक बार रक्तदान करना चाहिए,संस्था के द्वारा यह एक सराहनीय पहल कई वर्षों से चल रही हैं।
शुभम् अग्रवाल ने बताया शिविर में कुल 70 यूनिट रक्तदान हुआ हैं,जिसमें युवाओं ने,व्यापारियों ने,महिलाओं ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया।शिविर में सद्भावना ब्लड बैंक का सहयोग रहा।
राहुल लवानिया ने बताया संस्था का यह 79 वाँ स्वैक्षिक रक्तदान शिविर हैं,पिछले 7 वर्षों से संस्था लगातार रक्तदान शिविर,रक्तदान जागरूकता को लेकर कार्य कर रही है जिसमें हमें सभी का सहयोग मिल रहा हैं।अभी तक अन्य जनपदों,सामाजिक संस्थाओं को मिलाकर लगभग 150 रक्तदान शिविर संस्था लगा चुकी हैं।
यतेन्द्र फ़ौजदार ने सभी अतिथियों और रक्तदानियो को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
रक्तदान करने वालों में रेनु बंसल, लकी, मयंक, कृष्णा, हर्ष, दीपिका, यश, संदीप, आमिर, सागर, जतिन, सुमित, गोपी, मनीष, तेजपाल आदि शामिल रहे।
शिविर में मुख्य रूप से राहुल लवानियाँ, प्रतुल गंगल, शिवा, योगेश गोयल, मयंक अग्रवाल, आकाश शर्मा, प्रशांत, कृष्णा आदि उपस्थित रहे।
रक्तकोष से संजीव बिट्टू, रिंकू, सुशील, अर्पित, धर्मेंद्र, नितिन आदि उपस्थित रहे।

Spread the love