प्रधान आयकर आयुक्त के साथ सीए सदस्यों ने की नए प्रावधानों पर चर्चा, समस्याओं के बारे में दी जानकारी

देश

मथुरा। मथुरा सीए शाखा पर आयकर आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसमें आयकर विभाग आगरा के बड़े अधिकारियों के साथ नए प्रावधानों पर चर्चा की गई।


पहली बार आयकर विभाग के प्रधान आयकर आयुक्त एस नैयर अली नजमी एवं प्रधान आयकर आयुक्त विनय कुमार करन, मजहर अकरम सीआईटी आगरा , अरुण कुमार डीसीआईटी आगरा ने सभी सदस्यों के साथ सभी आयकर प्रावधानों एवं एडवांस टैक्स आदि के बारे में चर्चा की।
कार्यक्रम में नव नियुक्त चेयरमैन सी ए रोहित कपूर ने सभी व्यापारियों एवं सदस्यों की समस्याओं को प्रधान आयकर आयुक्त के समक्ष रखा,जिसपर उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही समस्याओं का निवारण किया जाएगा।

कार्यक्रम के सेशन चेयरमैन सीए कुलदीप अरोड़ा ने बजट के कुछ अन्य प्रावधानों के बारे में प्रधान आयकर आयुक्त के समक्ष अपनी बात रखी। आयकर अधिकारी रामजी लाल मीणा, बांके बिहारी शर्मा , तरुण सैनी आयकर अधिकारी हेडक्वार्टर, प्रकाश चंद्रा , आशीष सक्सेना मौजूद रहे । कार्यक्रम में नव नियुक्त चेयरमैन सी ए रोहित कपूर ने सभी व्यापारियों एवं सदस्यों की समस्याओं को प्रधान आयकर आयुक्त के समक्ष रखा।
कार्यक्रम में सीए मुकुल शर्मा, सीपीई कमेटी के चेयरमैन अनुराग खंडेलवाल, रवि अग्रवाल ने विशिष्ट अथिति प्रधान आयकर आयुक्त एवं अन्य अथितियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए।

कार्यक्रम में मुरली मनोहर अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, राजेश गुप्ता, अश्विनी खंडेलवाल, संजीव अग्रवाल, धर्मेंद्र गोयल, आशीष बंसल, नंदकिशोर अग्रवाल, पुनीत अग्रवाल, गुलशन के अलावा आयकर निरीक्षक मनोज चाहर, अजय चौधरी,योगेन्द्र शर्मा,महेश मीणा आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता सीए रोहित कपूर एवं संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन शाखा के सचिव सीए राहुल चौधरी ने किया।

Spread the love