ब्रजरज उत्सव 2022 के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया

मथुरा समाचार

जीतना ही आवश्यक नहीं, उत्साह पूर्वक शामिल होना बहुत जरूरी- शैलजाकान्त मिश्र
मथुरा। राजकीय संग्रहालय, मथुरा एवं उ0प्र0 ब्रज तीर्थ विकास परिषद्, मथुरा द्वारा ब्रजरज उत्सव 2022 के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार राशि का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में बतोर मुख्यअतिथि पधारे उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद् के उपाध्यक्ष श्री शेलजा कान्त मिश्र ने प्रथम दीपप्रज्ज्वल किया तदुपरान्त माँ सरस्वती जी के चित्रपट पर मार्ल्यापण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।


उपस्थित प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शेलजा कान्त मिश्र ने कहा कि जिन्दगी अच्छी सच्ची व ईमानदारी से और दूसरों की सहायता करते हुए जीना चाहिए तभी यह रंग सही मायने में देश और समाज के हर व्यक्ति के मन में भर पायेंगे। उन्होंने कहा कि जिन्हें कोई पुरस्कार नहीं मिला उन्हें निराश नहीं होना चाहिए अगर वह शामिल ही नहीं होंगे तो जीतने वाला कैसे जीतेगा, जीतना आवश्यक नहीं है उत्साह पूर्वक शामिल होना बहुत जरूरी है। ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष ने कहा कि हर सफलता एक सीढ़ी है आप नई बातें सीखते हैं और सफल व्यक्ति यदि सफलता के वाद चुप होकर बैठ जायेगा तो वह कछुए और खरगोस की कहानी की तरह से पीछे छूट जायेगा।
उन्होंने संग्रहालय में आयोजित तीन दिवसीय चित्रांकन शिविर में आये सात प्रान्तों के चित्रकारों से परिचय कर उनके द्वारा बनाई जा रही चित्रों की शैलियों के विषय में विस्तृत जानकारी की तथा उनकी कला को सराहा।
सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार राशि के चैकों व प्रशस्ति पत्र का वितरण किया गया। राजकीय संग्रहालय, मथुरा के उप निदेशक यशवन्त सिंह राठौर ने मुख्य अतिथियों का पटुका औढ़ा कर स्वागत किया
नवम्बर 2022 में आयोजित ब्रजरज उत्सव 2022 के अवसर पर 9 प्रतियोगिताओं में चित्रकला प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, कहानी लेखन प्रतियोगिता, नारा लेखन प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, निबन्ध प्रतियोगिता, अपशिष्ट सामग्री प्रतियोगिता एवं मॉडल क्रियेशन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। विशेष आकर्षण सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता जिसका विषय ‘‘ब्रज एवं हमारा उत्तर प्रदेश’’ था।
यह सभी प्रतियोगिताओं का आयोजन रेलवे ग्राउन्ड, मथुरा में आयोजित की गयीं थीं। सभी प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार 5 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार 3 हजार रुपये, तृतीय पुरस्कार 2500 रुपये सांत्वना पुरस्कार 1500 का रखा गया था। सभी 50 प्रतिभागियों को धनराशि के चेक वितरित किये गये।
इस अवसर पर संग्रहालय, मथुरा के डॉ0 यशवन्त सिंह राठौर ने अवगत कराया कि कुल 9 प्रतिभागियों के कुल 50 प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया, संग्रहालय में आयोजित राष्ट्रीय चित्रांकन शिविर की कलाकृतियों को छात्र-छात्राओं ने सात प्रान्तों के चित्रकारों की विभिन्न शैली पहाड़ी शैली, किशनगढ शैली, मुगल शैली, नाथद्वारा शैली, सांझीकला, कांगड़ा शैली, वर्ली शैली, मांडना कला, मधुबनी शैली, स्टैंसिल आर्ट, गौंडी पेंटिंग, पिछवाई शैली, राजस्थानी शैली, बुन्देली स्टाइल, फड़ कला, शेखावटी कला, पट्ट चित्र शैली एवं गोदना पेंटिंग आदि का अवलोकन किया तथा इन छात्रों ने भी चित्रकला में अपनी रूचि दिखाई।
चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर नीरज वर्मा, द्वितीय अंजली ठाकुर, तृतीय सुमिता, सांत्वना पुरस्कार पूजा शर्मा एवं अनुज शर्मा। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम आशु बघेल, द्वितीय शिवम, तृतीय अतुल चौधरी, सांत्वना शिवम कुमार एवं खुशबू कुमारी।
कहानी लेखन प्रतियोगिता में प्रथम सोनिया, द्वितीय निधि, तृतीय पूर्णिमा शर्मा, सांत्वना तुषार वर्मा एवं भावना शर्मा। नारा स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम तुषार वर्मा, द्वितीय लक्ष्मी उपाध्याय, तृतीय तेजवीर, सांत्वना राजकुमार एवं भावना प्रसाद। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम बासू दीक्षित, द्वितीय भूमिका पाल, तृतीय उषा सिंह, सांत्वना मनीष वर्मा एवं डोली बघेल। निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम चिराग वर्मा, द्वितीय नन्दनी कुमारी शर्मा, तृतीय शिवांगी शर्मा, सांत्वना चन्दन सैनी, सोफिया, एवं दीपांशु भाटिया। अपशिष्ट सामग्री शिल्प प्रतियोगिता में प्रथम अंजुम शाह, द्वितीय गौरी गुप्ता, तृतीय भानुवती, सांत्वना में रोशनी, मानवी, तरूण शर्मा एवं यश। मोडल क्रियेशन प्रतियोगिता में प्रथम नुवना, द्वितीय संध्या, तृतीय मधु सिंह, सांत्वना लक्ष्मी, एवं तरण शर्मा। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम दीपक अग्रवाल, द्वितीय कुश, तृतीय उदय शर्मा, सांत्वना नन्दनी चौधरी, प्रिया शर्मा, लता पाण्डेय एवं गुंजन अग्रवाल को पुरस्कार राशि का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में मथुरा वृन्दावन विकास प्राधीकरण के उपाध्यक्ष नगेन्द्र प्रताप व ब्रज तीर्थ विकास परिषद् के उप कार्यपालक अधिकारी पंकज वर्मा, जिलाविद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्र, मनीष कुमार, शैलेश कुमार, प्रशान्त श्रीवास्तव, प्रीति साहनी, अनितेश वार्ष्णेय सहित बड़ी संख्या में स्कूली छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।

Spread the love