भ्रष्टाचार के आरोप में गाजियाबाद एसएसपी पवन कुमार सस्पेंड

टॉप न्यूज़

गाजियाबाद। जनता से जुड़े मुद्दों में लापरवाही करने का आरोप, भ्रष्टाचार के आरोप में बड़ी कार्रवाई की गई है।
भ्रष्टाचार के आरोप में IPS अधिकारी सस्पेंड
सोनभद्र DM के बाद गाजियाबाद SSP सस्पेंड
भ्रष्टाचार पर योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई
भ्रष्ट अफसरों पर योगी सरकार की कार्रवाई।
गाजियाबाद में कप्तान अपने बंकर में मस्त रहते थे क्राइम होता रहा पवन कुमार मस्त रहे

चुनाव के पहले से लगातार क्राइम से जूझ रहा था जिला गाजियाबाद | आज CM का बुलडोज़र सोनभद्र के बाद गाजियाबाद में चला एस एस पी पवन कुमार सस्पेंड किये गये | अपनी शर्तों पर नौकरी करने का जज्बा रखते थे एस एस पी पवन कुमार,चल रहा मलय समीर वाली सूची में पवन कुमार का नाम था !!

रिपोर्ट-अरुण वर्मा

Spread the love