भरतलाल गोयल
————‐—————————‐–
फरह। ओल में एक मदरसे के बिजली बिल को लेकर दो पक्ष भिड़ गए और देखते देखते दोनों ओर से पथराव हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा सम्भाला और पथराव को रोका।
गांव स्थित मदरसे का बीते दिन 60 हज़ार रुपये बिजली का बिल आया। चूंकि विभाग की सख्ती से बिल तो जमा कराना था। बिल साबिर के नाम था। बिल अनवर ने उस समय भर दिया। मदरसे की समिति के पास उस समय उतना फंड नहीं था। अब उसने साबिर से पैसे मांगे। इस बात को लेकर अम्बेडकर पार्क में पंचायत भी हुई। लेकिन कोई हल नहीं निकल सका। मदरसा कमेटी ने सुझाव दिया कि कोरोना काल में फीस को लेकर दिक्कत है। मोहल्ले से चंदा एकत्रित कर बिल की रकम को जुटाया जा सकता है। इस पर और लोगों ने विरोध किया। बिल में अपने पैसे फंसते देख अनवर ने विरोध किया। देखते देखते दोनों ओर से मारपीट होने लगी और ईंट पत्थर फिकने लगे। जमकर फायरिंग भी हुई। चौकी प्रभारी संजूल पांडे ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर उपद्रवियों को नियंत्रित किया। झगड़े में कई लोगो के घायल होने की खबर है। पुलिस ने मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर रमेश भारद्वाज ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है।
![](https://news4live.com/wp-content/uploads/2021/05/IMG-20210523-WA0003.jpg)