शिवांग का कोरोना बेस्ड गाना यूट्यूब पर आया.. और आते ही छाया !

बृज दर्शन


-मोती कुंज निवासी शिक्षक पंकज भट्ट के पुत्र हैं शिवांग
– यूट्यूब पर मिल रहे लाइक और शेयर
मथुरा। कोरोना महामारी के इस कठिन समय में लोगों का हौसला बढ़ाने के लिए मोती कुंज निवासी अंगार (शिवांग भट्ट) का गाया ‘ वंस मोर ‘ गाना यूट्यूूूूूूूूूूूब पर रिलीज हो गया है। यूट्यूब पर रिलीज होते ही इस गाने को ढेरों लाइक मिल रहे हैं और बड़ी संख्या में लोग इसे शेयर भी कर रहेे हैं।

यह गाना वर्तमान में हो रही आम जनता की मुश्किलों और संघर्ष को बयान करता है। साथ ही साथ सत्ता में बैठे भ्रष्ट लोगों पर भी कड़ी टिप्पणी करता है। इस गाने के ज़रिए अंगार (शिवांग भट्ट) जनता का हौसला बढ़ाते हुए कहना चाहते हैं कि जिस प्रकार हम पिछले वर्ष कोरोना महामारी से बचाव करते रहे और साहस से लड़े, वैसे ही इस वर्ष भी कोरोना से बचाव करना है और पूरे साहस से लड़ना है। एक बार और वही जज्बा दिखाना है ताकि हम सब इस महामारी से जीत सकें। यह गाना सात मई को रिलीज होगा।

Song : Once More
Written/ Composed/ Directed/ Rap by : Angaaar
Music & Mixed & Mastered by : Aero
Editor: Aditi
Produced by : Angaaar Production
Label : Alankaaar


अंगार (शिवांग भट्ट) एक गायक, गीतकार, एक्टर, रैपर, डायरेक्टर हैं। शिवांग मोती कुंज निवासी शिक्षक पंकज भट्ट एवं शिक्षिका रजनी भट्ट के पुत्र हैं। अंगार ने इससे पहले भी सामाजिक मुद्दों पर गीत लिखा है जिसका शीर्षक है ‘ कलम बोलती है ‘।

Spread the love