कोरोना के केस बढ़ने पर सैंपलिग और वैक्सीनेशन बढ़ाई

टॉप न्यूज़

-वृंदावन के कुंभ में सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना प्रोटोकॉल के पालन के लिए पर सख्ती बढ़ी

-महाराष्ट्र व केरल से आने वाली ट्रेनों के यात्रियों की सैंपलिंग का दायरा बढ़ाया

-जनपद में 42 लोग कोरोना पॉजिटिव है उपचाराधीन, 6733 लोग पूरी तरह हो चुके हैं स्वस्थ

मथुरा। विगत एक सप्ताह में मथुरा में गर्मी बढने के साथ ही कोरोना के मामले बढे हैं। इस समय 42 लोग पॉजिटिव हैं जो उपचाराधीन हैं। ये संख्या पिछले सप्ताह के तुलना में बढ़ी है। उपचाराधीन लोगों की संख्या 5 तक सिमट गई थी। इससे संकेत मिले हैं कि कोरोना की दर हल्की बढ रही है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ राजीव गुप्ता ने बताया कि जनपद में 18 मार्च तक कोरोना के 6889 के केस सामने आए, जिनमें से 114 की मृत्यु हो गई जबकि 6733 पाजिटिव लोग पूरी तरह से स्वस्थ्य हो गये।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि जनपद में वैक्सीनेशन की दर बढ़ानी पड़ रही है। अकेले मार्च तक 58317 लोगों का वैक्सीनेशन किया जाना है। जिस गति से वैक्सीनेशन किया जा रहा है, उससे यह लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया जाएगा। वैक्सीनेशन बढ़ाने से कोरोना के पॉजिटिव मामलों में नियंत्रण संभव है। इस समय से 200 सरकारी स्वास्थ्य केंद्र व उप केंद्रों पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है जबकि 17 निजी अस्पतालों में भी कोरोना वैक्सीनेशन के लिए लोग पहुंच रहे हैं इन अस्पतालों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी
जनपद में सैंपलिग का काम डॉक्टर भूदेव सिंह की देखरेख में हो रहा है। सबसे ज्यादा फोकस वृंदावन में चल रहे कुंभ मेला में है, जहां रोज 300 लोगों के सैंपल लिए जा रहे थे, लेकिन पिछले दो दिन से सैंपलिंग दर बढ़ा दी गई है।
मथुरा जंक्शन पर केरल और महाराष्ट्र से आने वाली ट्रेनों के यात्रियों के सैंपल लिए जाने का दायरा बढ़ाया गया है। यात्रियों के सामान की थर्मल स्कैनिंग भी की जा रही है।
कुंभ में लोगों की भीड़ पर नजर रखी जा रही है। कोशिश यही है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सख़्ती से हो।
एसीएमओ डा राजीव गुप्ता का कहना है कि पिछले एक साल से स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना से उत्पन्न चुनौतियों और उसके खतरे का सामना किया है। अब भी कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार सावधानी और बताए गए नियमों का पालन करना होगा।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने होम आइसोलेशन के नियम को वापस नहीं लिया था, यदि कोरोना पॉजिटिव बढ़ते हैं, पॉजिटिव लोगों को निश्चित ही होम आइसोलेशन के लिए बाध्य किया जाएगा। पूर्व वाले मानक भी रहेंगे। मरीज के घर में अतिरिक्त कक्ष व शौचालय अनिवार्य है। मरीज की सेवा के लिए एक व्यक्ति की जरूरत होगी। मरीज को बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। विभागीय टीम उनकी सेहत पर नजर रखेगी


कोरोना केस बढ़ने पर ये बरतें सावधानी

  • घर से निकले तो मास्क जरूर लगाएं।
  • भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें।
  • यदि भीड़भाड़ वाली जगह पर जाएं तो मास्क व शारीरिक दूरी का ख्याल जरूर रखें।
    -घर से बाहर हाथों को बार-बार सैनिटाइज करते रहें।
    -बाहर जाएं तो अनावश्यक चीजों को छूने से बचें।
    -बाहर से घर लौटें तो सबसे पहले साबुन से हाथ धोएं।

अब तक कोरोना के 6733 उपचाराधीन लोग स्वस्थ हुए

मथुरा। जनपद में 16 मार्च तक कोरोना के 6889 के केस सामने आए, जिनमें से 114 की मृत्यु हो गई जबकि 6733 पाजिटिव लोग पूरी तरह से स्वस्थ्य हो गये।

Spread the love