मथुरा।बीसीसीआई की घरेलू श्रंखला रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण में होने बाले शेष दो मुकाबले के लिये रविबार को उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ( यूपीसीए ) ने उत्तर प्रदेश की टीम घोषित की जिसमे मथुरा निवासी अंश द्विवेदी का चयंबके साथ नाम घोषित किया गया जिसमे 23 जनवरी से बिहार 30 जनवरी से मध्य प्रदेश के साथ होने बाले मुकाबले की टीम यूपीसीए द्वारा घोषित की गयी जिसमे मथुरा के अंश द्विवेदी भी रणजी टीम में शामिल किए गए अंश के चयन पर मथुरा डिस्टिक क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव कमल चावला ने बताया की जनपद से अंश द्विवेदी का रणजी टीम में चयन होना जनपद व मथुरा एसोसिएशन के लिये बड़े गौरव की बात है कमल चावला ने बताया की अंश बड़ा मेहनती व क्रिकेट खेल को लेकर बड़ा लग्नशील खिलाड़ी है अंश के रणजी टीम में नाम आने से जनपद का नाम रोशन हुआ है वहीं भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा व कमल चावला ने अंश के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।वहीं मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा ने बताया अंश द्विवेदी वृन्दावन नगर पालिका परिषद की पूर्व चैयरमेन पुष्पा शर्मा के पौत्र व भाजपा के बरिष्ठ नेता पंडित योगेश द्विवेदी के पुत्र है योगेश द्विवेदी ने अंश के चयन को जनपद के सभी ब्रजबसियो का सम्पूर्ण आशीर्वाद व इसका श्रेय सभी ब्रजबसियो को दिया वहीं मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा ने बताया अंश बिहार और मध्य प्रदेश पहुँचकर टीम के साथ पहुँचकर रणजी मैच खेलेंगे।