मथुरा। बिजली विभाग ने शहर एवं देहात क्षेत्र में गुरुवार को चेकिंग कराई गई। टीमों ने करीब दो करोड़ के बकाए पर 938 कनेक्शन कटवाए। वहीं 48 स्थानों पर चोरी के मामले पकड़े। टीमों की कार्रवाई से अफरा-तफरी मची रही। लाइट चालू कराने के लिए उपभोक्ता कार्यालय घूमते रहे।
दक्षिणांचल मुख्यालय द्वारा दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष वसूली के क्रम में मथुरा जोन के चीफ इंजीनियर एसके जैन ने वीसी में निर्देश दिए और राजस्व वसूली पर जोर दिया। गुरुवार सुबह पहले बिजलीघरों से बकाएदारों को कॉल कराई गई। कॉल को हल्के में लेने पर टीमों ने बकाएदारों के घरों पर दस्तक दी। बकाया राशि जमा न करने पर टीमों ने 938 बकाएदार उपभोक्ताओं की बिजली कटवा दी। इसके बाद बिजली चालू कराने को फोन कराए जाने लगे। शहर एवं देहात में चेकिंग के दौरान बिजली चोरी के 48 मामले टीमों ने पकड़े। 496 उपभोक्ताओं का 676 किलोवाट लोड बढ़ाया गया। 169 कनेक्शनों का टेरिफ चेंज किया गया। एक्सईएन शहरी आशीष गुप्ता ने टीमों ने कार्य चेक किए। एसडीओ कैंट अजय, जेई राकेश यादव ने प्रगति से अवगत कराया। अधीक्षण अभियंता शहरी सुरेश चन्द्र रावत द्वारा भी शाम को अभियान की समीक्षा कर रिपोर्ट मांगी।
