प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दीर्घायु की कामना के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया श्री यमुना महारानी का दुग्धाभिषेक एवं पूजन, अर्चन

टॉप न्यूज़

मथुरा। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दीर्घायु कामना के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मथुरा पुरी के पावन यमुना तट, विकास तीर्थ राजा घाट (माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की हृदय योजना के अंतर्गत नव विकसित) पर वैदिक मंत्रोच्चारण की मधुर ध्वनियों के मध्य दुग्धाभिषेक एवं पूजन अर्चन किया गया, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की गरिमामय उपस्थिति में पूर्ण उत्साह के साथ कार्यकर्ताओं ने पूजन कर भारत माता की जय , यमुना महारानी की जय,जन जन का विश्वास भाजपा के साथ, जैसे उद्घोष से यमुना के पावन तट को गुंजायमान कर दिया।
यमुना पूजन के अवसर पर उपस्थित मथुरा-वृंदावन नगर के महापौर विनोद अग्रवाल ने कहा कि भारत माता को परम् वैभव पर ले जाने के लिए भाजपा का एक एक कार्यकर्ता देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में उनके साथ कदम से कदम मिलाकर जन सेवा के संकल्प को पूर्ण कर रहा है,आज जन जन का विश्वास भाजपा नेतृत्व में है,हम ऐसे यशस्वी नेतृत्वकर्ता की दीर्घायु कामना यमुना महारानी से कर रहे हैं।
वरिष्ठ भाजपा नेता गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी ने कहा कि आजादी के सात दशक पश्चात् देश में राष्ट्रीय विचारधारा के कार्यकर्ताओं की सरकार सेवा का संकल्प लेकर कार्य कर रही है जिसके कुशल नेतृत्वकर्ता माननीय नरेन्द्र मोदी है,आज घर घर , गांव-गांव, गली गली से लेकर महानगरों में खुशहाली और प्रगति का वातावरण नजर आ रहा,हम मां श्री यमुना महारानी दुग्धाभिषेक एवं पूजन अर्चन करके प्रार्थना कर रहे हैं कि माननीय नरेन्द्र मोदी जी की यश किर्ति दिन प्रतिदिन बढ़ती रहे और उनके राष्ट्र सेवा के सभी संकल्प निर्विघ्न पूर्ण होते रहे।
इस अवसर पर महापौर विनोद अग्रवाल, हिंदू वादी नेता गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी, महन्त कान्तानाथ चतुर्वेदी, विजय बंटा जी,विधायक मेघश्याम सिंह, जिलापंचायत अध्यक्ष चौधरी किशन सिंह,उ.प्र.बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डा.देवेंद्र शर्मा, केंद्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य भवन भूषण लकी कमल, पार्षद केविनेट सदस्य श्रीमती रचना रामकिशन पाठक, पार्षद बालकिशन चतुर्वेदी, पूर्व पार्षद रामदास चतुर्वेदी, भाजपा विधि प्रकोष्ठ बृज प्रांत संयोजक रामकिशन पाठक भाजपा जिला महामंत्री राजू यादव, जिला मंत्री कुंजबिहारी चतुर्वेदी,,वार्ड दीपेंद्र चतुर्वेदी अध्यक्ष अशोक गुप्ता,हरीश अग्रवाल,नगर मंत्री नितिन चतुर्वेदी, अखिलेश गौतम, पार्षद हनुमान पहलवान,धर्मेश नौहरवार ,अंकुर गुर्जर,वरिष्ठ भाजपा नेता मदन मोहन श्रीवास्तव, आचार्य ब्रजेंद्र नागर,योगेश आवा, घनश्याम हरियाणा,हरिओम शर्मा, विष्णु दास अग्रवाल,पूर्व पार्षद हेमंत अग्रवाल, चिन्ताहरण चतुर्वेदी,चौधरी तिलकवीर ,अजय गोयल,राजेन्द्र सिंह होरा, पंकज चतुर्वेदी, विजय बहादुर सिंह,सुरेन्द्र खंडेलवाल,छाया रावत, हरिदास गुर्जर,सुनील चतुर्वेदी, अभिषेक ग्वाला चतुर्वेदी, कृष्णा चतुर्वेदी,लक्ष्मन चतुर्वेदी, दिलीप बौहरे सोमेंद्र शर्मा,सतीश चतुर्वेदी, राजकुमार शर्मा, दिलीप चतुर्वेदी, पुलकित शर्मा,विनय सारस्वत,विजय शर्मा, सुल्तान सिंह तरकर, पुष्पेन्द्र सिकरवार, रोहिताश हिंडोल,आदेश चतुर्वेदी, लालकृष्ण चतुर्वेदी, अभिषेक गर्ग,सौरभ शर्मा,रोनक पाठक,मृदृल अग्रवाल, पुरूषोत्तम तिवारी, सुभाष चतुर्वेदी, लक्ष्मीकांत चतुर्वेदी,रौनक पाठक आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पं.कामेश्वर नाथ चतुर्वेदी,पं.पुलकित चतुर्वेदी,पं.दीपेंद्र शास्त्री ने पूजन कराया, पार्षद एवं केविनेट सदस्य श्रीमती रचना रामकिशन पाठक एवं बालकिशन चतुर्वेदी ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया, यमुना पूजन पश्चात् मिष्ठान वितरण किया गया।

Spread the love