जेम्स क्लब ने मनाया पैरंटशिप डे

देश

मथुरा। वैसे तो लगभग हर दिन शहर आयोजन होते रहते है लेकिन जेम्स क्लब द्वारा पहली बार एक विशेष आयोजन किया गया जिसको पैरेंटशिप डे का नाम दिया गया जिसमे सभी सदस्यों को सभी माता पिता के साथ आमंत्रित किया गया । कार्यक्रम मैं सभी पैरेंट्स को सम्मानित किया गया साथ ही साथ सभी के बीच चार टीम ममता की मूरत , आशीर्वाद का कोष , त्याग का प्रतीक , प्यार का सागर बनाकर अंताक्षरी का आयोजन किया गया जिसमे टीम त्याग का प्रतीक विजयी रही कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण करके लिया गया जिसमे सर्वप्रथान कॉर्डिनेटर विवेक अग्रवाल कीर्ति अग्रवाल , पारुल रोली अग्रवाल , अनुज आशु गर्ग ने प्रस्तुति के साथ सभी का स्वागत किया , कार्यक्रम के अंत मैं पैरेंट्स द्वारा अपने बच्चो के द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम की विशेष रूप से सरहना की गई साथ ही साथ उनको अपने आशीर्वचन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कार्यक्रम में डॉ बीएम गुप्ता, डॉ एमके गुप्ता, वीरेंद्र शोरा वाले, श्याम कोषदा, केडी अग्रवाल, दीनानाथ रामभवन , संजय ऋतु जिंदल , मोंटू गौरी मित्तल , विभोर निकिता तायल , सोनल नेहा अग्रवाल, डॉ आशीष रूपा गोपाल , डॉ अनुराग आरती गुप्ता ,अंकित अंजनी बंसल , निशांत रिचा अग्रवाल, जाय प्रीति अग्रवाल, माधव नीतू बंसल कोशदा , शोभित शिखा अग्रवाल, राहुल पूजा अग्रवाल, पीयूष श्रुति गोयल डॉक्टर मोहित निधि गुप्ता आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Spread the love