गाजियाबाद। दिल्ली की रहने वाली मंजू देवी w/o मुकेश कुमार ऋषिकेश घूमने के लिए गये। ऋषिकेश में नहाते समय तेज बाहव के कारण उनका पैर फिसला और वह नदी में बह गईं। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है… वहीं गौतखोर ओर ndrf की टीम ने काफ़ी तलाश किया लेकिन बॉडी अभी तक नहीं मिली।
रिपोर्ट -अरुण वर्मा