कोसीकलां। विद्युत चेकिंग अभियान कोसी डिवीजन एसडीओ के नेतृत्व मे कोसी जेई अनुप कुमार गोड, रोहित कुमार जेई हरिपुरा रोहित वर्मा बिजलीघर व फील्ड ऑफिसर बलदेव रावत व राजाराम ओर उनके सहयोग से चेकिंग अभियान चलाया। उस दौरान काफ़ी बिजली चोरी मिली। और उनके खिलाफ लगभग एक दर्जन करीब चोरी की एफआईआर दर्ज हुई है। वही कोसी एसडीओ ने बताया ये अभियान रोजाना चलेगा। जिसमे डिस कनेक्शन टीम के इंचार्ज कान्हा चौधरी, कृष्णा चौधरी, एवं उनकी टीम सहयोगी पूरा कलेक्शन करेगी। जो बकायेदार होगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसके जिम्मेदार स्वयं कंजूमर होंगे। जिसका कार्य डिस कनेशन टीम को सौपा है।0