मथुरा। अपह्रत बच्चे की फिरौती लेने आए दो अपहरण कर्ताओं को थाना फरह, वृन्दावन, जमुनापार, सदर बाजार पुलिस एवं एसओजी/स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस मुठभेड के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है,। अभियुक्तगण की निशादेही पर अपहृत हुये बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया।
30.07.2024 को शाम करीब 05.30 बजे सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम गांजौली के नाला के पास से दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एक नाबालिक बच्चे का अपहरण कर लिया गया है । प्राप्त सूचना के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त अपहर्त नाबालिग की बरामदगी के लिए पुलिस अधीक्षक नगर , पुलिस अधीक्षक अपराध के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक फरह कमलेश सिंह , प्रभारी निरीक्षक वृंदावन रवि त्यागी ,प्रभारी निरीक्षक जमुनापार छोटेलाल ,प्रभारी निरीक्षक सदर बाजार संजीव कुमार दुबे, चौकी प्रभारी बंगाली घाट थाना कोतवाली नितिन त्यागी, प्रभारी सर्विलांस, प्रभारी स्वाट ,प्रभारी एसओजी टीम की संयुक्त टीम गठित की गयी । गठित टीम द्वारा अपहर्त नाबालिक की बरामदगी हेतु घटनास्थल के आसपास लगे व रास्तों पर लगे लगभग 250 सीसीटीवी व अन्य इलेक्ट्रानिक व गोपनीय रुप से जानकारी एकत्रित की गयी । बुधवार वादी की लिखित तहरीरी सूचना के आधार पर मु0अ0सं0 275/2024 धारा 140(1) बीएनएस बनाम 02 व्यक्ति नाम पता अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत हुआ । नाबालिग बच्चे की बरामदगी हेतु गठित टीम द्वारा तकनीकि संसाधनों का प्रयोग व सार्थक प्रयासों से अभियुक्तगण की तलाश व आने जाने वाले रास्तों पर सघन चैकिंग व मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्तगण
1.देवेन्द्र पुत्र नवल सिंह निवासी तुरकिया ,थाना अछनेरा ,जनपद आगरा उम्र करीब 22 वर्ष,
2.खडग सिंह पुत्र भजनलाल निवासी तुरकिया , थाना अछनेरा ,आगरा उम्र करीब 23 वर्ष को करनाल नहर शहजादपुर गुर्जर पुलिया के पास दौराने पुलिस मुठभेड दोनों अभियुक्तों के पैर में गोली लगने के कारण घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया एवं उपचार हेतु जिला अस्पताल भर्ती कराया गया तथा अभियुक्तगण की निशादेही पर अपहर्त बच्चे को सकुशल बरामद कर घटना का 24 घण्टे के अंदर सफल अनावरण किया गया ।
दिनांक 30.07.2024 को शाम करीब 05.30 बजे सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम गांजौली के नाला के पास से दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एक नाबालिक बयच्चे का अपहरण कर लिया गया है । प्राप्त सूचना के आधार पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ,जनपद मथुरा द्वारा टीमें गठित की गयी । पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थल के आसपास व रास्तों पर लगे करीब 250 सीसीटीवी कैमरों व अभियुक्तगण के जाने वाले रास्तों की फुटेज व अन्य तकनीकि माध्यम से समानांतर पीछा किया गया । अभियुक्तगण द्वारा नाबालिक बच्चे को अवैध शस्त्रों के माध्यम से डरा धमकाया गया जिस कारण बच्चा भीड में होते हुए भी स्वयं की स्थिति को मौजूद लोगो को नही बता सका । अभियुक्तगण द्वारा पुलिस से बचने के लिये अपहर्त के परिजन को रास्ते चलते व ढाबों आदि के लोगो के मोबाइल फोन से फोन करके 10,00000/-(दस लाख रुपये ) की फिरौती की मांग की गयी । अभियुक्तगण की तलाश हेतु गठित टीमों द्वारा सामंजस्य स्थापित कर मध्य प्रदेश व राजस्थान आदि राज्यों में इलेक्ट्रानिक संसाधनों का उपयोग कर तलाश जारी रखी गयी जिससे अभियुक्तगण को पकडे जाने का डर हो गया । अभियुक्तगण द्वारा परिजन से अधितकम फिरौती लेने हेतु अपहर्त नाबालिक को छिपा दिया गया । अभियुक्तगण परिजन से फिरौती लेने हेतु बाइक से क्षेत्र में वापस आ गये । मुखबिर से अभियुक्तगण की सूचना प्राप्त हुई अभियुक्तगण फिरौती की रकम लेने हेतु आने वाले है । इस पर समुचित पुलिसबल द्वारा चैकिग की जाने लगी । अभियुक्तगण द्वारा स्वयं को फंसता हुआ देख पुलिसबल के ऊपर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया । अभियुक्तगण को समय करीब 20.00 बजे दौराने पुलिस मुठभेड करनाल नहर शहजादपुर गुर्जर पुलिया के पास गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण की निशादेही पर नाबालिग बच्चे को बरामद किया गया । अभियुक्तगण 1.देवेन्द्र पुत्र नवल सिंह निवासी तुरकिया ,थाना अछनेरा ,जनपद आगरा उम्र करीब 22 वर्ष , 2.खडग सिंह पुत्र भजनलाल निवासी तुरकिया,थाना अछनेरा ,आगरा उम्र करीब 23 वर्ष प्रकाश में आया । अभियुक्तगण के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार/घायल अभियुक्त गण का नाम व पता:-
1.देवेन्द्र पुत्र नवल सिंह निवासी तुरकिया,थाना अछनेरा ,जनपद आगरा उम्र करीब 22 वर्ष ।
2.खडग सिंह पुत्र भजनलाल निवासी तुरकिया,थाना अछनेरा ,आगरा उम्र करीब 23 वर्ष ।
गिरफ्तारी स्थान,दिनांक:-
करनाल नहर शहजादपुर गुर्जर पुलिया के पास दिनांक 31.07.2024