मथुरा। उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए अब बिजली शहरी डिवीजन तृतीय डिवीजन द्वारा इंजीनियरों के मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं। किसी प्रकार की बिजली समस्या होने पर इन नंबरों पर संपर्क साधा जा सकता है।
एक्सईएन शहरी तृतीय अनिल कुमार पाल ने बताया कि उपभोक्ताओं को बिजली संबंधी जानकारी के लिए बिजलीघरों एवं इंजीनियरों के मोबाइल नंबर जारी किए हैं। उपभोक्ता इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। कृष्णानगर बिजलीघर 9193303382,राधापुरम स्टेट 9193303384, राधिका विहार 9193303383, मसानी 9193303386,आकाशवाणी 9193303391 एवं गोविन्दपुर बिजलीघर का मोबाइल नंबर 9193303385 है। क्रमश: इन बिजलीघरों के जेई अशोक कुमार यादव 9193303378, 9193303375, जेई रवि कुमार मौर्या 9193303376, जेई प्रतीक कुमार गुप्ता 9193303387, जेई सतेन्द्र कुमार मौर्या 9193303380 एवं जेई गुलाब चन्द्र पाल 9193303381 हैं। एसडीओ कृष्णानगर रमेश सोनी 9193303372, एसडीओ मसानी मानवेन्द्र गौतम 9193303373 एवं एसडीओ गोविन्दपुर पंकज कुमार के मोबाइल नंबर 9193303374 पर उपभोक्ता संपर्क कर सकते हैं। कंट्रोल रूम का नंबर 9193303021 है। बिजली संबंधी समस्या का समाधान न होने पर एक्सईएन 9193303371 पर संपर्क करें।