पिंटू उपाध्याय
कोसीकलां। कोसी कला से एक यूबक गायब हो गया जिसकी सूचना कोसी थाने मे दर्ज रही जिसके चलते कोसी कलां पुलिस हल्के मे मामाले को ले गयी। उसका परिणाम ये हुआ की परिजन उस यूबक का लास्ट चेहरा भी नहीं देख पाए जबकि उस यूबक की परिजनों तहरीर दर्ज कराई लेकिन कोई भी एक्शन नहीं हुआ । जिसके चलते आज परिजन कप्तान सहाब के पास गए उसके बाद जिसका बेटा या जवान यूबक घर से चला जाये उसको रोटी भी भी अच्छी नहीं लगती हे कप्तान सहाब के जाने के बाद उस यूबक को खोजने के लिए पलवल गए जहाँ सभी हॉस्पिटल सभी थाने खोजे लेकिन रेलवे की पुलिस पर गए तो पता चला की एक यूबक की बॉडी रेलवे लाइन पर मिली ज़ब परिजनों ने देखि तो तो पता चला की वो लछमन निवासी कोसी कला के रूप मे हुई जबकि यूबक के परिजनों ने हत्या की बात कही और पलवल एक युबती के मामा पर ये बात कही की । उसकी हत्या एक लड़की के मामा के उपर लगाया हे क्योंकि दो दिन पूर्व लड़की के मामा पर से बात की तो पता चला लड़की के मामा के तेवर कुछ अलग ही थे । लड़की के मामा ने यूबक के परिजनों को उठवाने की धमकी तक दी बताई लेकिन इलाका पुलिस उसको हल्के मे गई जिसका परिणाम थाने पर पूरा हंगामा हुआ और उसके बाद कोसी पुलिस ने उन्हें समझा कर मुकदमा दर्ज करने की बात करने की बात कही बताई जा रही हे।