-पदमा एजूकेशन इंस्टीट्यूट में विभिन्न कोर्सों की कराई जा रही तैयारी
-छात्राओं के लिए अलग बैच,सीसीटीवी से रखी जा रही नजर
-स्टेट बैंक चौराहा के निकट सेंटर खुला,शिक्षा को नहीं जाना पड़ेगा दूर
मथुरा। स्टेट बैंक चौराहा के निकट पदमा एजूकेशन इंस्टीट्यूट में टेट, सीटेट, लोक सेवा आयोग, बैंक, लेखपाल, रेलवे की परीक्षा, यूपी पुलिस में भर्ती को लेकर तैयारी कराई जा रही है। सेंटर पर फ्री लाइब्रेरी एवं वाईफाई सुविधा कोचिंग करने वाले छात्र-छात्राओं को मिलेगी। विभिन्न कोर्सों की ऑन लाइन तैयारी भी कराई जा रही है।
इंस्टीट्यूट में शिक्षा का अच्छा माहौल देने का प्रयास किया गया है। छात्राओं का अलग बैच होगा। फैकल्टी टीम में शामिल शिक्षक-शिक्षिकाएं कोचिंग में एडमिशन लेने वाले छात्र-छात्राओं को बेहतर तैयारी कराएंगे, जिससे वह परीक्षा या भर्ती में पास हों।
डायरेक्टर पदमा यादव ने बताया कि शहर के बीचों-बीच इस सेंटर को इसलिए खोला गया है कि छात्र-छात्राओं को तैयारी के लिए दूर न जाना पड़े। सीसीटीवी कैमरे से सभी पर नजर रखी जाएगी।कोचिंग की शुरूआत कर दी गई है। इंस्टीट्यूट के पास कैरियर पांइट की फेंचाइजी भी है,जिसमें ऑन लाइन-ऑफ लाइन आईआईटी,जेईई एवं मेडिकल की विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा तैयारी कराई जा रही है। किसी भी जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 7037177810 पर संपर्क किया जा सकता है।