मथुरा में बीएसएनएल आगरा के जीएम श्याम का स्वागत, सेवाओं पर हुई चर्चा

देश

मथुरा। स्थानीय एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में बीएसएनएल बिजनेस एरिया आगरा के महाप्रबंधक श्याम सिंह का स्वागत किया गया। इस मौके पर सेवाओं में सुधार को लेकर मंथन किया गया। जीएम ने लीज लाइन एवं इंटरनेट सेवाओं को फाइबर टू द होम (एफटीटीएच) के माध्यम से देने हेतु निर्देश दिए। मोबाइल सेवाओं में सुधार हेतु आवश्यक कदम उठाने के लिए भी कहा।


1992 बैच के आईटीएस अधिकारी श्याम सिंह का स्वागत डीजीएम कृष्णा वर्मा ने स्मृति चिह्न एवं पुष्प गुच्छ देकर किया। मंडलीय अभियंता आलोक त्रिवेदी ने स्वागत भाषण दिया। संजय अग्रवाल,संजीत भारती ने काव्य पाठ किया। आंतरिक वित्त सलाहकार अनुपम दुबे ने बीएसएनए सेवाओं के बारे में जानकारी दी। डीजीएम पीए सुभाष तिवारी आदि ने व्यवस्था संभाली।

स्वागत समारोह में डीजीएम आगरा पीयूष द्विवेदी, आंतरिक वित्त सलाहकार आगरा सुधीर दुबे के अलावा अतुल जैन, संजोग कुमार, राहुल अग्रवाल, आदर्श अग्रवाल, विपिन बिहारी, धीरज चौधरी, अर्चना सिंह, हनुमान मीणा, सौरभ वर्मा,कुलदीप कुमार, हरवेंद्र सिंह, भूपेश सागर, पंकज कैन, राहुल चतुर्वेदी, देवेंद्र पाल, संतोष अग्रवाल, अंकित श्रीवास्तव, शैलेन्द्र सारस्वत, नूतन चौरसिया, मनोज कुमार, इंद्रजीत, प्रेम पाल, भुवनेश सागर, शैलेन्द्र जयंत, संजय सिंह, नवीन तिवारी, शाकिर हुसैन, कर्मवीर, सचिन गौड़ आदि मौजूद रहे। संचालन राजकुमार उपाध्याय ने किया।

Spread the love