दशहरे में देश जीत गया, कोरोना हार गया.. कोसी में बच्चों ने हर्षोल्लास से मनाया त्योहार

टॉप न्यूज़

पिंटू उपाध्याय

मथुरा। कोसीकलां में दशहरा के पावन पर्व पर छोटे छोटे बच्चों ने कोसी के दसहरा मेले की परम्परा को आज भी निभाया। जबकि सभी छोटी उम्र के लगभग 10 से 13 साल के बच्चो ने पुरानी परम्परा ही नही जो बुजुर्गों ने वमनपुरी से एक कोसी के ऐतहासिक मेले भरत मिलाप मेले की शुरुआत ही नही रामलीला मैदान में मंचन भी किया। जबकि इस मोहल्ले की परंपरा कोसी के ऐतहासिक मेले भरतमिलाप से मेले से चली आ रही है। आज ना जाने कितनी पीढ़ी जाने के बाद भी छोटे बच्चों में संस्कार एक ऐतहासिक मेले की परंपरा को चलाई। लोगो ने छोटे बच्चों के कार्य को काफी प्रसन्ना करते बच्चो को ऐसे ही संस्कारी बनने का आशीर्वाद दिया। आज बच्चो ने भी कोरोना के प्रति लोगो को जाग्रत किया और बताया कि कोरोना हार गया देश जीत गया। वही बच्चो में समीर उपाध्याय , जय विछोरिया , लाला शर्मा , बंश अग्रवाल, पुनीत शर्मा, रवि शर्मा एव , घनश्याम शर्मा सहित दर्जनों बच्चो ने सभी का सहयोग लेकर ये कार्य किया। इनकी रूप रेखा बनाने में रामलीला के पूर्व पाठक एव रामलीला मंचन के निदेशक रूपेंद्र उपाध्याय रहे। उनकी रूपरेखा और सभी के सहयोग से परम्परा निभाई गई। वही समीर उपाध्याय ने बताया कि कोरोना हार गया और देश जीत गया। सरकार की गाइडलाइंस एव योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशों का पालन करते हुए आज विजयदशमी बड़ी धूमधाम से मनाई गई।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *