मथुरा । उत्तर प्रदेश सरकार के उधोगिक विकास एवं निवेश प्रोहत्शन कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी का पुनर्जनमोत्सव मथुरा मैं सर्वप्रथम युवा एवं व्यापारियों द्वारा हर्षोल्लास से प्राचीन भूतेश्वर महादेव मंदिर पर महाअभिषेक के साथ पूजा अर्चना करके मनाया गया एवं पूरे भारत वर्ष में सुख शांति की प्रार्थना की गई,। उसके बाद सहर के मध्य स्थित बंसल फूड्स पर केक काटकर एवं साहस दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर अग्रवाल सभा के संगठन मंत्री शशि भानु गर्ग एवं अंकित बंसल ने नंदी के जीवन पर बचपन के बम ब्लास्ट की घटना के बारे मैं वहा मौजूद लोगो को अवगत करवाया एवं है वर्ष मनाया जाने वाला पुनर्जनमोत्स के बारे मैं जानकारी दी एवं वहा मौजूद समाज एवं व्यापारियों को हर वक्त उपस्थित रहने का भरोसा दिलवाया इसके बाद शाम को नंदी के जन्मोत्सव के उपलक्ष मैं भूतेश्वर चौराह पर गरीबों और जरूरतमंदों मैं भोजन वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया और लगभग 500 जरूरतमंद भूखे लोगो मैं भोजन वितरित किया गया। इस अवसर पर केके गौतम अग्रवाल सभा के संगठन मंत्री साशिभानु गर्ग ,चिराग अग्रवाल , गौरांग सिंघल , अंकित बंसल फूड्स , तुषार हाथी वाले , रजत। गोयल , अभिषेक अग्रवाल , दीपक गोयल , लोकेश बंसल, मेरूकांत पांडे , अरुण ठाकुर , धर्मवीर अग्रवाल कोसी , जयंत पल , नरेश शर्मा , कृष्ण कुमार गौतम , आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे,