जनपद के 2 बच्चों ने किया कमाल, सुपरफास्ट पीरियोडिक टेबल सुना कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया

यूथ

मथुरा। जनपद के दो बच्चों को वर्ल्ड ऑफ ऑनर बुक रिकॉर्ड संस्था का सम्मानित पत्र दिया गया है। शुक्रवार को दोनों बच्चों को प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी रवि किशोर त्रिवेदी के द्वारा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले दो मासूम बच्चों को वर्ल्ड ऑनर बुक डिपॉट संस्था से प्राप्त हुआ प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान की है। इन बच्चों द्वारा सुपरफास्ट पीरियोडिक टेबल सुना कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है । इस वर्ल्ड रिकॉर्ड में कुशाग्र सिंह (कृष्ण) जिसकी उम्र 10 वर्ष है इस बच्चे ने साढ़े तीन फुट ऊंचे स्टूल के ऊपर डेढ़ फुट ऊंचा स्टूल रखकर उसके ऊपर स्टील के गिलास ऊपर योग मुद्रा में खड़े होकर अद्भुत तरीके से 21 सेकंड में सबसे तेज पीरियोडिक टेबल सुनाइ। यह इस प्रकार का पहला रिकॉर्ड है। इससे पूर्व यह रिकॉर्ड इंडिया के ही दक्ष चौधरी का है, जिन्होंने अपने पिता के कंधों पर खड़े होकर 1 मिनट 18 सेकंड में पीरियोडिक टेविल सुनाई थी ) इस प्रकार दूसरी बच्ची शाम्भवी सिंह (पीहू) जिसकी उम्र लगभग साडे 4 वर्ष है। इन्होंने पीरियोडिक टेबल 43 सेकेंड में सुनाकर अंडर 5 ईयर मैं वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है, जो कि इससे पूर्व इंद्रजीत प्रभस्वरा के नाम था जिन्होंने यह रिकॉर्ड 58 सेकंड में बनाया था। इस रिकॉर्ड को इस बच्चे द्वारा तोड़ा गया है और इन बच्चों के गुरु जो कि आज इस समय हमारे बीच उपस्थित हैं ।गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड मेमोरी गुरु श्री आशीष शर्मा जिन के निर्देशन में यह बच्चे आगे भी मेमोरी में नए रिकॉर्ड की तैयारी कर रहे हैं तथा यह दोनों बच्चे विमल प्रकाश लेखाकार समाज कल्याण मथुरा द्वारा जानकारी दी है कि मुझे अपने बच्चों पर बहुत गर्व है और में इन दोनों बच्चों को आगे भी इसी तरह से प्रेरित करूँगा की उपलब्धि प्राप्त करो अपने गुरु एवं माता-पिता तथा अपने समस्त शुभचिंतकों का एवं मथुरा जनपद का नाम रोशन करो। इनके उत्साह वर्धन में समाज कल्याण करूणेश त्रिपाठी, पीड़ी बलराम कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी डॉ प्रीतम सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने शुभकामनाएं एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते बधाई दी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *