हाथरस कांड: सीएम योगी ने कहा- दोषियों को ऐसा दंड मिलेगा, जो भविष्य में उदाहरण प्रस्तुत करेगा

ब्रेकिंग न्यूज़

लखनऊ/हाथरस। हाथरस कांड को लेकर विपक्षी पार्टियां उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ सरकार को चौतरफा घेरने का पूरा प्रयास कर रही हैं। विपक्षी पार्टियां बुरी तरह से योगी सरकार पर हमलावर हैं। ऐसे में योगी आदित्यनाथ ने दुराचारियों को लेकर सरकार के कड़े रुख को एक बार फिर जाहिर किया है।

हाथरस कांड के बाद CM योगी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश में माताओं-बहनों के सम्मान-स्वाभिमान को क्षति पहुंचाने का विचार मात्र रखने वालों का समूल नाश सुनिश्चित है।
इन्हें ऐसा दंड मिलेगा जो भविष्य में उदाहरण प्रस्तुत करेगा।
आपकी UP Govt प्रत्येक माता-बहन की सुरक्षा व विकास हेतु संकल्पबद्ध है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि
यह हमारा संकल्प है-वचन है।

मुख्यमंत्री और राज्यपाल से मुलाकात करेंगे केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय मंत्री और महाराष्ट्र के कद्दावर नेता रामदास आठवले शनिवार को मुख्यमंत्री और राज्यपाल से मुलाकात करेंगे।
वह हाथरस मामले को लेकर बातचीत करेंगे।

अठावले रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। केंद्रीय मंत्री ने दोषियों को फांसी देने की मांग की है।
वह शनिवार को योजना भवन में 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। यहां वह रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया की पत्रिका का विमोचन करेंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *