मथुरा में 19 बिल्डर बनाएंगे नई कालोनियां, 1960 करोड़ के एमओयू साइन

टॉप न्यूज़

मथुरा। शुक्रवार को उप्र शासन के निर्देश पर मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण का इन्वेस्टर समिट शुक्रवार को आयोजित हुआ, जिसमें मथुरा के लिए नयी आवासीय परियोजनाओं का रास्ता साफ हुआ। समिट में 19 बिल्डरों ने 1960 करोड़ रुपये के एमओयू साइन किए। इस दौरान प्रमुख सचिव आवास विभाग नितिन रमेश गोकर्ण की अध्यक्षता में प्रदेशस्तरीय वीडियो कांफ्रेंसिंग में बिल्डरों ने अपनी समस्याएं रखीं, जिनके निस्तारण का आश्वासन प्रमुख सचिव ने दिया।
एमवीडीए की ओर से बिल्डरों को शुक्रवार को आयोजित इन्वेस्टर समिट में बुलाया गया। इस समिट में प्रमुख सचिव आवास नितिन रमेश गोकर्ण की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग आयोजित हुई, जिसमें मथुरा, आगरा, अलीगढ़ और कानपुर आदि जिलों के बिल्डरों ने अपनी समस्याएं और सुझाव रखे। समिट में मथुरा के नीरव निमेष ने छटीकरा रोड पर इमारतों के दोमंजिल के नियम, टीटीजेड की सख्ती और एमवीडीए के मास्टरप्लान आदि को लेकर अपनी बात रखी। इस बीच 19 बिल्डरों की ओर से आवासीय परियोजनाओं के लिए 1960 करोड़ रुपये के एमओयू साइन किए गए। इनमें सनसिटी ग्रुप, पुष्पांजलि कंस्ट्रक्शन प्रालि, टेकमेन बिल्डर्स, महाराजा इंफ्रा बिल्ड प्रालि, कृष्णा ग्रीन डेवलपर्स, ओमेक्स लिमिटेड, जिया कंस्ट्रक्शन, दीपक कंस्ट्रक्शन, माधव प्रॉपर्टीज, एमआर ग्रुप, एरिया बिल्डकॉन प्रालि, स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसाइटी हॉस्पिटल, कल्याणं करोति सुपर स्पेशियलिटी आई हॉस्पिटल और ब्रजभूमि बिल्डटेक ग्रुप हाउसिंग शामिल हैं।

Spread the love