मथुरा के प्रत्येक ब्लॉक में कराई जाएंगी कुश्ती प्रतियोगितायें, युवा पहलवानो को दिए जाएंगे कुश्ती के खिताब

स्पोर्ट्स

मथुरा। जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति के तत्वाधान में अखाड़ा शिव शक्ति आधुनिक मल विद्या केंद्र लाजपत नगर के सहयोग से 4 जनवरी 2023 को प्रातः 11 बजे से जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति की बैठक का आयोजन 65 लाजपत नगर स्थित कुश्ती कार्यालय पर किया गया। जिसमें जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति के अध्य्क्ष खेलगुरु बृजरत्न अशोकशेखर पहलवान की अध्य्क्षता में कुश्ती के विकास के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये।

कार्यक्रम की अधिक जानकारी देते हुए जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा के महासचिव राष्ट्रीय पहलवान शेखरअशोक ने बताया कि बृज प्राचीन काल से मल्लविद्या का केंद्र रहा है इसके विकास के लिए कुश्ती प्रतियोगिताओ का आयोजन बहुत ज़रूरी है जिसमे आज बैठक में ये निर्णय लिया गया है कि मथुरा जिले के प्रत्येक ब्लॉक में ब्लॉक स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिताओ का आयोजन 8 जनवरी से प्रारंभ किया जा रहा है।जिसमें 35 किलोग्राम से लेकर 100 किलोग्राम भार वर्ग के पहलवानो की कुश्ती कराई जाएंगी मथुरा जनपद के 10 ब्लॉको में ब्लॉक स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिताओ का भव्य आयोजन किया जाएगा।सबसे प्रथम 8 जनवरी को चौमुहां ब्लॉक की कुश्ती प्रतियोगिता सेही गाँव में अखाड़े पर प्रातः 10 बजे से प्रारंभ की जायेगी।आगे महासचिव ने कहा कि ब्लॉक स्तरीय कुश्तीओ के साथ साथ बृज के युवा पहलवानो के लिए ज़िला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा अखाड़ा शिव शक्ति के सहयोग से खिताबी कुश्ती प्रतियोगिताओ का भी आयोजन करेगा जिसमे बृज केसरी,जिला केसरी,जिला कुमार,जिला बलराम,जिला चैंपियन,जिला अभिमन्यु ,जिला टाइगर,जिला बाल केसरी,और जिला भीम आदि खिताबी कुश्ती प्रतियोगिताओ का आयोजन करेगा यह कार्यक्रम 2023 से 2024 तक चलेगा सभी पहलवानो व गुरु खलीफाओं से अनुरोध है कि अधिक से अधिक कुश्ती प्रतियोगिताओ में भाग ले और इस कार्यक्रम को सफल बनायें।इस अवसर पर जिला कुश्ती संघ के अध्य्क्ष खेलगुरु बृजरत्न अशोकशेखर पहलवान,लक्ष्य अरोरा,विष्णु पहलवान,जय भगवान पहलवान,अंकित पहलवान,सीएम पहलवान,राजू पहलवान,शिशुपाल पहलवान,श्यामवीर पहलवान,मनोज पहलवान,अंश पहलवान,प्रणव पहलवान,हुकम सिंह यादव,चंदन खलीफा,उम्मेद खलीफा,केदार खलीफा आदि उपस्थित थे।।

Spread the love