मथुरा। बरसाना पुलिस ने एचडीएफसी बैंक के असिस्टेन्ट मैनेजर सहित 02 दो लोगों को साईबर फ्रॉड यानि टटलूबाजी में शामिल होने पर गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 10 फर्जी एचडीएफसी बैंक एकाउंट किट (पासबुक, चैकबुक, एक्टिव एटीएम कार्ड, व किट से सम्बन्धित अन्य दस्तावेज), 10 फर्जी आधार कार्ड और 02 अदद मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
आगरा निवासी अमित द्वारा सीधे सादे लोगो से बैंक मे खाता खुलवाने के बहाने आधार कार्ड व पैन कार्ड ले लेता है तथा ई-केवाईसी कराने के बहाने अभियुक्त असिस्टेन्ट बैंक मैनेजर, एचडीएफसी बैंक, जसवंत नगर इटावा भी कुछ लोगों से आधार कार्ड व पैन कार्ड ले लेता है और एचडीएफसी बैंक जसवंन्त नगर में ही खाता खोल देते है। इन खातों में दोनों अभियुक्तगण अपना मोबाईल नंबर और ई-मेल आईडी लिंक कर देते हैं और एकाउन्ट ओपन हो जाते हैं। अभियुक्तों का मोबाईल नंबर लिंक होने के कारण असली खाताधारक को एकाउन्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं होती। इन एकाउन्ट को साइबर फ्राड करने वाले ( टटलू बाज ) जावेद निवासी राज्यस्थान को दे देते है। साइबर फ्राड के माध्यम से इन खातो में जो पैसा मंगाया जाता है। कम धनराशि होने पर तो साइबर फ्राड करने वाला खुद एटीएम के माध्यम से पैसे निकाल लेता है लेकिन बड़ी धनराशि होने पर असिस्टेन्ट मैनेजर व साथी अभियुक्त द्वारा एचडीएफसी बैंक जसवन्तनगर इटावा से विड्राल के माध्यम से निकाल लेते है। फ्राड की रकम को अभियुक्तगण (साइबर फ्राड करने वाले व असिस्टेन्ट मैनेजर व साथी अभियुक्त द्वारा ) 50% – 50% के हिसाब से बांट लेते है और अभियुक्तगणों से जो आधार कार्ड बरामद हुए है उनमें से अधिकांश पर असिस्टेन्ट मैनेजर व साथी अभियुक्त के ही फोटो लगे है तथा यह आधारकार्ड दोनों अभियुक्तगणों द्वारा फर्जी तैयार किये है। इन एकाउन्ट किट व फर्जी आधार कार्डो को अभियुक्तगण दिनांक 19.07.2023 को अपने साथी फ्राड करने वाले अभियुक्त जावेद निवासी राजस्थान को देने के लिये राजस्थान जा रहे थे । जावेद इन फर्जी आधार कार्डो को फर्जी सिम खरीदने मे इस्तेमाल करता है तथा उन सिम कार्डो से जावेद द्वारा साइबर फ्राड करके जो पैसा मांगता है वो पैसा इन्ही खातो मे डलवाया जाता है। पूर्व में भी जावेद ने फ्राड कर अभियुक्तगणों के द्वारा पूर्व मे दिये गये एचडीएफसी बैंक के खातो मे फ्राड की रकम मंगाई थी । फ्राड की रकम निकालने के बाद उस खाते को अभियुक्त असिस्टेन्ट मैनेजर बन्द कर देता है। साइबर फ्राडकर्ता दोनों अभियुक्तगणों को फर्जी आधार कार्डो के 500/- रुपये प्रति आधार कार्ड व फर्जी खातो के 10000/- रुपये प्रति खाता देता है । बरामद 10 एकाउन्ट्स मे से कुछ में अभियुक्त असिस्टेन्ट बैंक मैनेजर विकास कुमार का मोबाईल नंबर 6396858849 व कुछ में अभियुक्त अमित के मोबाईल नंबर 9389554762, 8630018178 लिंक है जो वर्तमान मे अभियुक्तगणों के मोबाईलों में चल रहे हैं, जो बरामद है ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
विकास कुमार पुत्र शिवराम निवासी विकास बाजार नंगला खंगर थाना नगला खंगर फिरोजाबाद उम्र करीब 27 वर्ष
अमित सिंह पुत्र शिवराज सिंह निवासी मऊराम नगरी थाना जैतपुर जिला आगरा उम्र करीब 28 वर्ष
बरामदगी का विवरण (अभियुक्त अमित )-
- 01 अदद मोबाईल फोन ओप्पो डार्क ब्लू
- 08 अदद फर्जी एचडीएफसी बैंक एकाउन्ट किट( बैंक पासबुक, चैकबुक, एक्टिव एटीएम कार्ड, व किट से सम्बन्धित अन्य दस्तावेज )
- 05 अदद फर्जी आधार कार्ड
बरामदगी का विवरण (अभि. विकास असिस्टेंट मैनेजर एचडीएफसी बैंक जसवन्त नगर इटावा )-
01 अदद मोबाईल फोन विवो रंग सफेद
05 अदद फर्जी आधार कार्ड
02 अदद फर्जी एचडीएफसी बैंक एकाउन्ट किट ( बैंक पासबुक, चैकबुक, एक्टिव एटीएम कार्ड, व किट से सम्बन्धित अन्य दस्तावेज )
जामा तलाशी से बरामद कुल 1100/- रुपये