एमवीडीए ने 4000 वर्गमीटर में काटी जा रही अवैध कालोनी ध्वस्त कराई

मथुरा समाचार

मथुरा। मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण ने गिरधरपुर में शिवासा एस्टेट रोड पर 4 हजार वर्गमीटर में विकसित की जा रही अवैध कालोनी को ध्वस्त किया है। कार्रवाई जिलाधिकारी द्वारा नामित मजिस्ट्रेट और पुलिस फोर्स की मौजूदगी में हुई।

मौजा गिरधरपुर शिवासा एस्टेट रोड पर गिरधारी व वीरवती द्वारा बिना प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराए अवैध रूप से लगभग 4000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में अवैध कॉलोनी काटने का कार्य किया जा रहा था। स्थल पर एक बेसमेंट भी बनाया गया था। जिसके विरुद्ध प्राधिकरण द्वारा वाद संख्या 107 2023 24 योजित किया गया। एमवीडीए की ओर से निर्माण कार्य को बंद करने के लिए बार-बार कहा गया परंतु निर्माणकर्ता द्वारा लगातार निर्माण कार्य जारी रहा। जिसके कारण सचिव एमवीडीए राजेश कुमार ने कॉलोनी को ध्वस्त करने के आदेश पारित किए, परंतु इसके बाद भी निर्माणकर्ता ने स्वयं अवैध निर्माण नहीं हटाया। इस कारण जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा नामित मजिस्ट्रेट के साथ हाईवे थाने की फोर्स लेकर एमवीडीए के अधिकारी कर्मचारी निर्माण हटाने पहुंच गए। कार्रवाई में अवैध रूप से काटी गई कॉलोनी में बनाए गए बेसमेंट, सड़क, नाली और कमरे इत्यादि को ध्वस्त किया गया। कार्रवाई के समय अवर अभियंता मनीष तिवारी, अशोक चौधरी, सर्वेश गुप्ता और अनिरुद्ध यादव मौजूद थे।

Spread the love