स्वतंत्रता दिवस पर क्लेम कोर्ट में ध्वजारोहन के बाद वृक्षारोपण किया

ब्रेकिंग न्यूज़

मथुरा। मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल परिसर में आयोजित स्वंत्रता दिवस समारोह में क्लेम ट्रिब्यूनल के पीठासीन अधिकारी राकेश कुमार त्रिपाठी ने ध्वजारोहन कर राष्ट्र गान का पाठ कराया। ध्वज को पुलिस के जवानों के द्वारा सलामी दी गई।
इस अवसर पर क्लेम ट्रिब्यूनल के पीठासीन अधिकारी राकेश कुमार त्रिपाठी के द्वारा कोर्ट परिसर में वृक्ष भी रोपित किए गए।


उन्होंने कहा कि अदालत में आने वाले पीड़ितों को समय पर न्याय दिलाने में सभी को सकारात्मक सोच के साथ मिलकर सहयोग करना चाहिए । यह लड़ाई भी हमे सकारात्मक दृष्टि से आजादी की लड़ाई की भांति ही लड़नी होगी। लोगों को सुलह समझोता की ओर आकर्षित करना चाहिए। जिससे आपस में शांति का माहोल बने अदालतों में केस कम हो। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता ओ पी उपाध्याय, पूर्व अध्यक्ष अजीत तेहरिया, क्लेम फोरम के अध्यक्ष गिर्राज सिंह सिसोदिया, सचिव ओमवीर सारस्वत, आदि ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में ब्रजेश शर्मा प्रनत शर्मा, रघुनाथ राजावत, दीपक अग्रवाल,विजय कुमार, ठाकुर रामवीर सिंह,शिव चरन गुर्जर,अजय एडवोकेट के अलावा रामभरोषी उपाध्याय, साधना सक्सेना, घनस्याम सैनी, बीरेंद एवम मनीष आदि उपस्थित रहे।

Spread the love