एक्सप्रेस मार्किट में शांति भंग करने पर तुले कुछ अज्ञात व बाहरी लोग एक्सप्रेस मार्किट के दुकानदारों को नहीं मिलता गाड़ी खड़ी करने व निकलने के लिए रास्ता

टॉप न्यूज़

गाजियाबाद । आंबेडकर रोड एक्सप्रेस मार्किट में व्यवसाय व दुकान करने वाले सभी दुकानदारों का कहना है – एक्सप्रेस मार्किट की पार्किंग में बाहरी लोग आकर अपनी गाड़िया अनधिकृत रूप से खड़ी कर जाते है.तथा मार्किट के अंदर अज्ञात लोगो की कंडम व स्क्रेप गाड़िया व अन्य वाहन खडे है। जो चलने योग्य नहीं है व जिनको 15 साल से अधिक समय हो गया है। इसके अतिरिक्त एक्सप्रेस मार्किट में गाड़ियों की रिपेयर करने वाले एक समुदाय विशेष के मिस्त्री भी स्क्रेप या अप्रयोज्य वाहनों को खड़ा करके जगह को घेरे रखते है जिससे आना जाना बेहद कठिन हो जाता है ओर दुकान के स्वामियों को अपना वाहन खड़ा करने की जगह नहीं मिलती इस कारण समाज में शांति भंग होने की संभावना बनी रहती है।

इसकी कम्प्लेन्ट कई बार नगर निगम अधिकारियो व पुलिस अधिकारियो को भी की गई है लेकिन दुकानदारों की कही भी कोई सुनवाई अभी तक नहीं हुई है।

रिपोर्ट- अरुण वर्मा
जिला गाजियाबाद ✍🏻

Spread the love