आकाशवाणी बिजलीघर पर 5 के स्थान पर 10 एमवीए ट्रांसफार्मर, एसई शहरी ने किया निरीक्षण

मथुरा समाचार

मथुरा। शहर के आकाशवाणी बिजलीघर की क्षमतावृद्धि होने से क्षेत्र के उपभोक्ताओं को और अच्छी बिजली मिलेगी। यहां 5 के स्थान पर 10 एमवीए ट्रांसफार्मर स्थापित कराया गया है।
पिछले काफी समय से आकाशवाणी बिजलीघर क्षेत्र में बिजली समस्या चल रही थी। ओवरलोडिंग के कारण सप्लाई प्रभावित रहती थी। इसमें सुधार लाने के लिए क्षमतावृद्धि का प्रस्ताव तैयार कराया गया। उपभोक्ताओं को बेहतर आपूर्ति उपलब्ध कराने की दिशा में एसई शहरी मनोज कुमार द्वारा इसके लिए प्रयास किए और सफलता मिली। मुख्यालय भी संपर्क किया गया। गुरुवार को क्षमतावृद्धि कार्य शुरू हुआ। एक्सईएन तृतीय विपिन कुमार,एसडीओ विकास शर्मा ने कार्य शुरू कराया। बिजलीघर पर पांच के स्थान पर 10 एमवीए ट्रांसफार्मर स्थापित कराने के साथ इसकी टेस्टिंग शुरू कर दी गई है। देर रात तक इस पर लोड ले लिया जाएगा। क्षमता वृद्धि के दौरान क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित रही। शाम को एसई शहरी ने क्षमतावृद्धि कार्य का निरीक्षण किया और प्रगति जानी। अधीनस्थ इंजीनियरों ने प्रगति से अवगत कराया।

Spread the love