गाजियाबाद में कमिश्नरी एक्ट लगने के बाद भी लुटेरों को नहीं पुलिस का डर, दिनदहाड़े महिला के साथ लूट

ब्रेकिंग न्यूज़

महिला का पर्स छीनकर भागे ऑटोचालक व उसके साथी

रोजाना आटो में सफर करने वाली गाजियाबाद कि जनता लुटेरे आटो वालो से अब हो जाए सावधान आटो में सफर करना पड़ सकता है भारी

गाजियाबाद। पुराना बस अड्डा यूनिक बाजार के सामने से महिला अपने छोटे छोटे 2 बच्चों के साथ राजनगर एक्सटेंशन जाने के लिए आटो में बैठी लुटेरे आटो चालक ने आर्यनगर चोक से पहले आटो रोका और कहने लगा आटो खराब हो गया है। महिला को आटो से बाहर उतारकर महिला का पर्स छीना ओर मोका देखते ही आटो चालक व उसके साथी भाग निकले।
महिला का कहना है :- आटो में पहले से ही 4 लोग बैठे हुए थे और चारो लोग पर्स लेकर भाग निकले। मोके पर महिला ने 100 नम्बर काल कर पुलीस को आप बीती घटना बताई मोके पर पहुची पुलिस ने जाँच पड़ताल शुरू की।
उसके बाद चौकी पर जाकर प्रार्थना पत्र देने को कहा। महिला ने पुलिस चौकी पहुँचकर चौकी इंचार्ज साहब को आपबीती घटना बताई। इंचार्ज साहब ने महिला से लूट की घटना का प्रार्थना पत्र न लेकर गुम होने की घटना लिखने को कहा और आस्वाशन दिया कि आपका फोन और पर्स जल्द ही मिल जाएगा ।

रिपोर्ट अरुण वर्मा
न्यूज4लाइव
जिला गाजियाबाद।

Spread the love