प्रदेश का उत्कृष्ट विद्यालय बना मथुरा का प्राथमिक विद्यालय गौसना

ब्रेकिंग न्यूज़

प्रधानाध्यापक गोवर्धन दास गुप्ता को राज्य स्तर पर राज्य शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के सभागार में किया जाएगा सम्मानित

मथुरा। बुनियादी शिक्षा को मजबूत करने की दिशा में शैक्षिक गतिविधियों एवं पाठ सहगामी क्रियाओं बढावा देने के लिए जिन विद्यालयों ने बेहतर कार्य किया है उनके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने मेरा विद्यालय मेरी पहचान कार्यक्रम आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में सभी पैमाने खरे उतरने पर राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने ब्लॉक राया के प्राथमिक विद्यालय गौसना को पूरे प्रदेश में उत्कृष्ट विद्यालय चयन किया है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने गुरुवार को प्रदेश के उत्कृष्ट विद्यालयों की सूची जारी की। जिसमें मेरा विद्यालय मेरी पहचान के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय गौसना प्रदेश में उत्कृष्ट विद्यालय घोषित किया गया ।प्रधानाध्यापक गोर्वधन दास गुप्ता ने बताया मेरा विद्यालय मेरी पहचान के अंतर्गत जिले में कई विद्यालयों प्रतिभाग किया था। उन्होंने अपने विद्यालय की उत्कृष्ट कार्यों का विवरण डाइट में उपलब्ध कराया ।डाइट ने मूल्यांकन कर उसकी आख्या शासन को भेज दी। राज्य स्तरीय निर्णायक मंडल ने मथुरा जिले से केवल प्राथमिक विद्यालय गौसना का चयन किया गया।
कई बिंदुओं पर किया गया था विद्यालय का मूल्यांकन : प्रधानाध्यापक गोवर्धन दास गुप्ता ने बताया कई बिंदुओं पर मूल्यांकन किया गया था। जिसमें विद्यालय की संख्या, छात्रों की औसत उपस्थिति, अपेक्षित लर्निंग आउटकम, खेलकूद, पुस्तकालय, बच्चों के लिए फर्नीचर की उपलब्धता, शौचालय , विद्यालय की साफ सफाई, कई बिंदु शामिल थे।

प्रधानाध्यापक ने बताया कि तृप्ति श्रीवास्तव, प्राची अग्रवाल ,नीरू शर्मा, नीलम शर्मा ,रचना चौधरी, आशु, बृजेश ,हेमलता ,के स्टाफ के सहयोग से राज्य स्तरीय पुरस्कार मिला है आने वाले समय में और भी विद्यालय के लिए रचनात्मक कार्य किए जाएंगे। राजेश कुमार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मथुरा, अखिलेश यादव खंड शिक्षा अधिकारी राया, देवेंद्र कुमार खंड शिक्षा अधिकारी, डॉक्टर कमल कौशिक प्रदेश संयुक्त महामंत्री,अमित कुमार एसआरजी, नारायण स्वरूप शर्मा डी सी, अंजना शर्मा, देवेंद्र सारस्वत ,हरिओम गुप्ता, राजीव पचौरी, डॉक्टर जगदीश पाठक, नेम सिंह, वीरेंद्र कुशवाहा,हेमराज सिंह, लोकेश गोस्वामी,अशोक लवानिया, भगवान सिंह पचोरी, मुकेश अग्रवाल, गोविंद सिंह, गोपाल सारस्वत, प्रमोद वर्मा, अशोक सारस्वत, राजकमल, विवेकशील भारती,सियाराम पाठक, मुकेश शर्मा अनीता मुद्गल, कुसुम अग्रवाल ,रश्मि शर्मा ,उषा पचौरी ,नीलम सिंह, शिखा मिश्रा, सुशीला चौधरी , नैमिष शर्मा, नेहा सिंह, शिक्षक शिक्षिकाओं ने बधाई देकर हर्ष व्यक्त किया है।

Spread the love