ऑपरेशन के बाद गर्भवती की बिगड़ी तबियत, पेट में छोड़ा कपड़ा, अस्पताल संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश

ब्रेकिंग न्यूज़

मथुरा। उपचार में लापरवाही करने वाले अस्पताल संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश सीजेएम ने हाइवे थाना पुलिस को दिए हैं।


जानकारी के अनुसार सतीश अपनी पत्नी राजवती को प्रसव पीड़ा होने पर जिला चिकित्सालय लेकर जा रहा था। तभी उसके पहले से परिचित उस्फार थाना हाइवे निवासी तोताराम व अंजू ने अपने हॉस्पिटल में डिलेवरी करने व सही इलाज करने का उसे आश्वासन दिया। ऑपरेशन के बाद राजवती को पुत्री की प्राप्ति हुई। इसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई। हालत में सुधार नहीं होने पर सतीश राजवती को जादौन हॉस्पिटल कस्बा फरह लेकर पहुंचा। जहां डा. मधुपाल सिंह के बताया कि राजवती के पेट में कपड़ा छोड़ दिया गया है। इसकी वीडियो डा. मधुपाल सिंह ने बनाई। इस वीडियो को लेकर सतीश जब वह तोताराम व अंजू के अस्पताल पहुंचा तो उन्होंने उसके साथ मारपीट करते हुए धमकी दी। सतीश को पता चला कि तोताराम व अंजू देवी अवैध तरीके से उस्फार में अस्पताल संचालित कर रहे हैं। सतीश ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिए। पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज नहीं किए जाने पर उसने न्यायायल की शरण ली। सीजेएम ने अस्पताल संचालक तोताराम व अंजू देवी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश हाइवे थाना पुलिस को दिए हैं।

Spread the love