मथुरा। नगर निगम मथुरा वृंदावन द्वारा द्वारिका पेड़े वाले से चौक बाजार एवं द्वारकाधीश मंदिर होते हुए होली गेट चौराहे तक व हनुमान मंदिर से बंगाली घाट अंडरपास तक मास्टिक एस्फोल्ट द्वारा सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण नगर आयुक्त अनुनय झा ने बुधवार को किया।
नगर आयुक्त ने होलीगेट से लेकर स्वामी घाट तक मास्टिक एस्फोल्ट द्वारा निर्मित सड़क का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि सड़क का निर्माण गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया गया है। निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा सड़क के निर्माण के लिए नगरआयुक्त को धन्यवाद दिया गया। मार्ग निरीक्षण के दौरान द्वारिकाधीश मंदिर के आस पास नालियों पर लगी जाली व सीवर चैंबर खुलवा कर स्थिति देखी गई। सफाई अच्छी पाई गई। मौके पर कार्यरत सफाई कर्मियों को नगर आयुक्त द्वारा और अच्छी सफाई किए जाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। घाटों पर सफाई के लिए रणनीति बनाई गई, जिसके अनुसार घाटों की सफाई की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान अनिल कुमार अपर नगर आयुक्त, एसपी मिश्र अधिशासी अभियंता, एसएस यादव क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी, राजकुमार लवानियां सफाई निरीक्षक, कुंज बिहारी चतुर्वेदी भाजपा नेता, महेश काजू सफाई नायक आदि उपस्थित रहे।