साइकिल रैली के माध्यम से लोगों को दिया स्वस्थ रहने का संदेश, प्रतिदिन करें व्यायाम-योग

टॉप न्यूज़

मथुरा। विश्व स्ट्रोक डे के मौके पर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए एक साइकिल राइड का आयोजन सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेस(सिम्स हॉस्पिटल ) द्वारा रविवार सुबह किया गया। साइकिल रैली के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया।


रविवार सुबह करीब सात बजे सिम्स हॉस्पिटल से रैली का शुभारंभ ग्रुप के चेयरमैन डा.गौरव भारद्वाज, डा.एसके गुप्ता, डा.प्रेमपाल भाटी, डा.नीलेश गुप्ता, डा.पंकज शर्मा आदि हरी झंडी कर किया। रैली गोकुल रेस्टोरेंट, मसानी चौराहा, डींगगेट, कोतवाली रोड, होलीगेट, टैंक चौराहा, औरंगाबाद, हाइवे होते हुए वापस हॉस्पिटल पहुंची। कोतवाली रोड, औरंगाबाद, गोवर्धन चौराहा से आगे रैली का स्वागत पुष्प वर्षा के साथ किया गया। सुबह-सुबह चिकित्सक- स्वास्थ्य कर्मियों को साइकिल चलाते देखा तो मॉर्निंग वॉक एवं अन्य लोग चौंक पड़े। रैली का उद्देश्य था लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना। प्रतिदिन योगा,व्यायाम करना जरूरी बताया। साइकिल चलाने के लाभ भी बताए। इससे शरीर स्वस्थ और दिनभर स्फूर्ति बनी रहेगी।

स्वागत-प्रशस्ति पत्र
साइकिल रैली में ग्रीन व्हीलस ग्रुप का भी सहयोग रहा। रैली का जगह-जगह रैली का स्वागत हुआ। समापन पर हॉस्पिटल में आयोजित कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए।

यह रहे मौजूद
इस मौके पर डा.अर्पित अग्रवाल,डा.लक्ष्मी, डा.नेहा,डा.शिखा,डा.योगेश दुबे,राजीव अग्निहोत्री,पंकज चौधरी, विभोर चतुर्वेदी आदि चिकित्सक एवं हॉस्पिटल कर्मी मौजूद रहे।

Spread the love