पंजाबी एसोसिएशन का विशाल लोहड़ी महोत्सव गुरुवार को

बृज दर्शन

मथुरा। बुधवार को पंजाबी एसोसिएशन द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया। गुरुवार को लोहड़ी महोत्सव का बड़ा प्रोग्राम पंजाबी समाज करने जा रहा है ।
महोत्सव की तैयारियों के बारे मै एसोसिएशन के पदाधिकारियों के द्वारा बताया गया कि हमारे मथुरा के सभी विधायकगण मुख्य अतिथि के रूप में रहेंगे। जिला पंचायत अध्यक्ष एवम महापौर मथुरा वृंदावन भी मुख्य अतिथि रहेंगे। कार्यक्रम का शुभारभ सांस्कृतिक रूप से लोहड़ी जला कर किया जाएगा ।
उमेश जटवानी ने बताया कि लोहड़ी मेले में हास्य कलाकार ,संगीत का प्रोग्राम ,पंजाबी भांगड़ा एवम बाहर से आए हुए सभी कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे इसके अलावा बच्चो के लिए घुड़सवारी ,मिक्की माउस ,सेठ सेठानी आदि सभी कार्यक्रम एवम मनोरंजन रहेगा ।

इसके अलावा पिज्जा हट ,पंजाबी ढाबा ,टिक्की ,पेटीज , आइस क्रीम ,एवम सभी स्टॉल स्टॉल उपलब्ध रहेंगे ।
पंजाबी एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र चौधरी ने कहा कि पंजाबी भाईयो के साथ सभी समाज का पंजाबी समाज स्वागत करता है ।
सचिव जगदीश चावला ने बताया कि लोहड़ी महोत्सव मै लगभग 3000 से 4000 लोगों की उपस्थिति रहेगी और समस्त पदाधिकारीगण जो कि प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए व्यवस्था में लगे हुए है, उनकी सराहना की ।

प्रदीप अरोड़ा पार्षद ने कहा की सभी समाज के लिए एंट्री पास उपलब्ध है कृष्णा नगर मै आशु भाटिया जी प्लैनेट ट्रेवल्स एवम रवि अरोड़ा जी कर्षणी प्रिंटर्स मिया वाली बारात घर राधा नगर मै पप्पू सरदार जी साइकिल वाले , राधापुरम मै अजय जुनेजा जी ,अशोका सिटी मै संजय जुनेजा जी के पास तिलक नगर मैं सेठी जी के पास उपलब्ध है
इस अवसर पर मुख्य रूप से मेला संयोजक पुरुषोत्तम बत्रा ,उमेश जटवानी ,मेला सचिव मनीष अदलखा ,पप्पू सरदार ,चंदन आहूजा पार्षद ,प्रदीप अरोड़ा पार्षद ,आशु भाटिया, रवि अरोड़ा ,शिव अरोड़ा ,मदन गोपाल बांगा ,सुनील बस्सी मुख्य रूप से मौजूद रहे ।

Spread the love