हेमामालिनी ने उठाई मथुरा-अलीगढ़ रेल कनेक्टिविटी की मांग, संसद में की बजट की मांग

ब्रेकिंग न्यूज़
संसद स्पीच

मथुरा। नई दिल्ली स्थित संसद में बुधवार को मथुरा सांसद हेमामालिनी ने मथुरा से अलीगढ़ के बीच डायरेक्ट रेल कनेक्टिविटी की मांग रखी। इसके लिए उन्होंने बजट की मांग करते हुए कहा कि मथुरा-अलीगढ़ रेल मार्ग से स्थानीय लोगों को तो लाभ होगा ही, साथ ही ब्रज में आने वाले पर्यटकों को भी सुविधा होगी। सांसद ने कहा है कि यह रेलवे की स्वयं की कनेक्टिविटी के साथ साथ वित्तीय लाभ की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण होगा।
बुधवार को लोकसभा में सांसद हेमामालिनी ने लोकसभा अध्यक्ष ओमप्रकाश बिड़ला के समक्ष ब्रज की रेल सेवा को लेकर महत्वपूर्ण प्रश्न उठाया। उन्होंने मथुरा से अलीगढ़ के बीच डायरेक्ट रेल कनेक्टिविटी की बात कही। उन्होंने कहा कि नार्थ-ईस्टर्न रेलवे में मथुरा से अलीगढ़ के बीच डायरेक्ट रेल कनेक्टिविटी का होना स्थानीय लोगों तथा ब्रज क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों की मांग के साथ-साथ रेलवे की कनेक्टिविटी और वित्तीय लाभ दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। सांसद ने कहा कि बरेली रूट के मेंडू में कनेक्टिंग पॉइंट हो सकता है। कई प्रयासों के बाद भी इस प्रस्ताव को अब तक आगे नहीं बढ़ाया गया है। सांसद हेमामालिनी ने जोर देकर कहा कि यह रेल मंत्री से प्रश्न नहीं, मांग है कि जनहित तथा रेलवे के हित में इस प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए, मथुरा से अलीगढ़ के बीच डायरेक्ट रेल कनेक्टिविटी के लिए बजट आवंटन कर शीघ्र कार्य आरंभ किया जाए।

Spread the love