कन्यादान से बड़ा कोई दान नहीं – अमित गोयल
मथुरा। रक्तदाता फ़ाउंडेशन की उपशाखा ब्रज सहयोग फ़ाउंडेशन के द्वारा लोहवन निवासी निर्धन कन्या के विवाह में शादी में ज़रूरत पड़ने वाले उपहार पायल, बिछुआ, बर्तन, कपड़े, सूटकेस आदि सामान संस्था सदस्यों ने भेंट किये।
अमित गोयल ने बताया की रक्त के साथ साथ हम ब्रज सहयोग के माध्यम से जरूरतमंदो की मदद जैसे शादी, ईलाज़, दवाई, पढ़ाई आदि के लिए करते हैं।
सुभम अग्रवाल ने बताया की इस शादी की सूचना हमारे पास हमारे एक भाई अंब्रीश के द्वारा मिली तो संस्था ने इनको मदद का आश्वासन दिया और जरूरी सामान पहुंचवाया
शादी में संस्था की तरफ़ से विपुल अग्रवाल सजल गोयल गौरभ अग्रवाल अमरीश भाई, रोहित आदि उपस्थित रहे।