व्हाट्सएप पर पेपर लीक होने के कारण यूपी टेट परीक्षा निरस्त

ब्रेकिंग न्यूज़

मथुरा। पेपर लीक होने के कारण यूपी टेट परीक्षा कैंसिल हो गयी है। अब एक महीने बाद दोबारा परीक्षा होगी।
एसटीएफ मामले की जांच में जुटी है। कुछ लोगों को उठाया भी गया है।
पेपर शुरू होने से पहले मथुरा, गाजियाबाद, बुलंदशहर के व्हाट्सएप ग्रुप पर पेपर वायरल हो गया था। इसकी जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया था आनन-फानन में प्रदेश स्तर से यूपी टेट परीक्षा को निरस्त करने के आदेश दिए गए। अब यह परीक्षा 1 माह बाद होगी। अभ्यर्थियों को कोई भी फीस दोबारा नहीं देनी होगी।
जिला मजिस्ट्रेट नवनीत सिंह चहल ने कहा है कि UP TET परीक्षा राज्य स्तर से निरस्त की जा चुकी हैl डीएम ने आदेश दिया है कि समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट स्टैटिक मजिस्ट्रेट जोनल मजिस्ट्रेट एवं सचल दल प्रभारी समस्त पुलिस अधिकारी कार्यवाही कराते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने का कष्ट करें l परीक्षार्थियों की शांति पूर्वक वापसी सुनिश्चित करने के लिए कहा है।

परीक्षा केंद्रों में बैठ चुके थे अभ्यर्थी
रविवार को परीक्षा निरस्त आदेश से पहले ही कई परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में बैठ चुके थे। परीक्षार्थी अपने अपने रोल नंबर देखकर परीक्षा कक्षा में पहुंच चुके थे। अब उनकी वापसी कराई जा रही है।

Spread the love