खाद्य सुरक्षा विभाग ने देर रात की छापेमारी, भरे सैंपल

ब्रेकिंग न्यूज़

मथुरा। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए खाद्य पदार्थों के सेंपल भरे। कमी मिलने पर डेयरी प्लांट को बंद करने के आदेश दिए। कार्रवाई से खाद्य विक्रेताओं में अफरा-तफरी मची रही।
जानकारी के अनुसार सहायक आयुक्त डा. गौरी शंकर के निर्देशन में रात्रि लगभग दो बजे छाता थाना अंतर्गत हाईवे गिन्नी फैक्ट्री के सामने संचालित अवैध डेयरी पर पुलिस बल के साथ छापा मारा गया। निरीक्षण के उपरांत संदेह होने पर दूध के दो सेंपल जांच हेतु संग्रहित किए गए। डेयरी यूनिट पर उपस्थित केयरटेकर लाइसेंस नहीं दिखा सका। इस पर डेयरी प्लांट को बंद करने के निर्देश दिए गए। शाहपुर गड़ाया गांव में संचालित काशी भोग फ्लोर मिल का निरीक्षण कर आटा का एक नमूना लिया। साथ ही फ्लोर मिल संचालक को स्वच्छता के साथ फ्लोर मिल्स संचालित करने के निर्देश दिए गए। टीम द्वारा मसानी रोड स्थित मिडलैंड कंपाउंड में संचालित मधुरम बेकरी का निरीक्षण के उपरांत संदेह होने पर जैम जेली तथा पिस्ता के रूप में प्रयुक्त होने वाली रंगीन मूंगफली का एक-एक नमूना लिया। उसके बाद टीम मोती मंजिल पहुंची जहां फूडीज बार से पनीर, अपटाउन मुंबई कैफे से रंगीन हरी चटनी, महाविद्या कॉलोनी चौराहे पर संचालित श्रीजी स्नैक्स से सौस और विजय स्टोर से केक का एक एक नमूना संग्रह किया। वृंदावन क्षेत्र से दो केक के सेंपल लिए। टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एसपी तिवारी,खाद्य सुरक्षा अधिकारी एसएस निरंजन, मुकेश कुमार, देवराज सिंह ,गजराज सिंह ,अरुण कुमार एवं खाद्य सहायक तारा चंद्र धारिया उपस्थित रहे।

Spread the love