सराय आजमाबाद में पकड़ी बिजली चोरी, लाखों का जुर्माना संभावित, रिपोर्ट

टॉप न्यूज़

मथुरा। बिजली विभाग की टीम ने तृतीय डिवीजन क्षेत्र में बिजली चोरी का बड़ा मामला पकड़ा है। निर्माण कार्य स्थल पर बिजली चोरी होती मिली। मीटर उखाड़ रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। बिजली चोरी के मामले में लाखों का रुपये का जुर्माना होगा।
गुरूवार को शहरी एसई मनोज कुमार,एक्सईएन टेस्ट राजवीर सिंह,एई आईटी मानवेन्द्र गौतम के साथ मसानी क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। तृतीय डिवीजन के अधीन गोविन्दपुर सब डिवीजन क्षेत्र के सराय आजमाबाद क्षेत्र में एक जगह निर्माण कार्य चल रहा था। शक होने पर बिजली अधिकारी रुके और कार्य स्थल चेक किया। बिजली चोरी होती मिली। इस पर एक्सईएन तृतीय विपिन कुमार,एसडीओ गोविन्दपुर पंकज बघेल, क्षेत्रीय जेई गुलाब चन्द्र पाल को बुलाया गया। हीटर का उपयोग होता मिला। तीन समरसेबिल लगे मिले। सोडियम लाइट लगी थीं एवं अन्य उपकरण भी थे। यहां लगे मीटर से अतिरिक्त केबिल डालकर बिजली उपयोग किया जा रहा था। केबिल एवं मीटर उतार लिया गया। टीम निर्माण कार्य स्थल की वीडियो बनाई और फोटोग्राफी की। टीम ने बिजली चोरी की लिखापढ़ी की है। कार्रवाई से चीफ इंजीनियर संजय कुमार जैन को अवगत कराया गया। एक्सईएन तृतीय विपिन कुमार के अनुसार यहां आरएसआर डबलपर की साइड थी। बिना किसी अस्थाई कनेक्शन के बिजली उपयोग किया जा रहा था। रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। एसई शहरी मनोज कुमार के अनुसार अधीनस्थों को बिजली चोरी रोकने एवं राजस्व वसूली के निर्देश दिए हुए हैं। अभियान में बिजली चोरी के मामले पकड़ में आ रहे हैं।

Spread the love