क्वालिटी तिराहा-डैम्पियर रोड पर बिजली पैनल शिफ्ट, बिजली रही घंटों बाधित

टॉप न्यूज़


मथुरा। डैम्पियर नगर-क्वालिटी तिराहा रोड का चौड़ीकरण कार्य पर लगा बैरियर अब हट गया है। सड़क चौड़ीकरण में रुकावट बने बिजली पैनल अब शिफ्ट कर हो रहे हैं। एक पैनल हटवा दिया गया है, जबकि दूसरा जल्द हटेगा। केबिलों को भी सही कराया जा रहा है। कार्य के चलते घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रही।

मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण ने तीन साल पहले बिजली विभाग को इस रोड पर लगे ट्रांसफार्मर को शिफ्ट करने के लिए 13 लाख रुपये एस्टीमेट के अनुसार दिए थे। उस समय डैम्पियर नगर से क्वालिटी तिराहे तक की सड़क को चौड़ा किया जाना था, लेकिन उसके बाद लंबा समय निकल गया। अब ट्रांसफार्मर तो शिफ्ट हो गया,लेकिन बिजली के पैनल नहीं हटे थे। इस संबंध में डैम्पियर नगर के पार्षद राजेश सिंह पिंटू और कृष्णापुरी क्षेत्र के पार्षद हेमंत अग्रवाल ने भी पत्राचार किया। इसके बाद बिजली विभाग हरकत में आ गया। एक्सईएन शहरी कुंवर शर्मा ने कार्य को जल्द करने के निर्देश दिए। एसडीओ कैंट गौरव गुप्ता, जेई सतेन्द्र यादव द्वारा कार्य शुरू करा दिया गया है। कार्यदायी संस्था ने मंगलवार को मुख्य रोड पर एवं विकास बाजार क्षेत्र में कार्य शुरू करते हुए पैनल को हटवा दूसरे स्थान पर शिफ्ट कराया। केबिलों को सही तरीके से कराने का कार्य करवाया। कार्यदायी संस्था के राकेश तिवारी के निर्देशन में टीम के मुकेश एवं अन्य ने कार्य किया जिस क्षेत्र में कार्य चल रहा है उस क्षेत्र की सप्लाई को बंद करवा दिया। इस कारण उपभोक्ता भी परेशान रहे और बार-बार कार्य स्थल पर आकर बिजली के बारे में जानकारी करते रहे। यहां एक पैनल बॉक्स रोड पर और लगा हैं, जो कि अभी नहीं हटा हैं। शाम को इसकी समीक्षा एक्सईएन शहरी कुंवर शर्मा ने की।

Spread the love