डीपीआरओ के आदेश के बाद भी नहीं बन रही नाली, गन्दगी से स्थानीय निवासी परेशान

मथुरा समाचार

मथुरा। विकासखंड मथुरा के गांव नगला मौरा में काफी दिनों से जल भराव की समस्या बनी हुई थी, जिसको लेकर ग्रामीणों ने समय-समय पर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन समस्या का कोई भी समाधान नहीं हो सका। आखिरकार सभी ग्रामीणों ने एकत्रित होकर डीपीआरओ किरण चौधरी को एक ज्ञापन सोपा इसके उपरांत डीपीआरओ द्वारा गांव में नाली बनाने का आदेश जारी किया गया, आदेश जारी होने के बाद नाली निर्माण कार्य का ठेकेदार द्वारा काम भी शुरू कर दिया गया, और एक नाली बनकर कंप्लीट हो गई लेकिन गांव के ही कुछ दबंग लोगों ने रात में ट्रैक्टर आदि के जरिए सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हुए नालियों को छतिग्रस्त कर दिया दबंगों द्वारा नाली क्षतिग्रस्त होने की सूचना ग्रामीणों द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ-साथ उच्च अधिकारियों को दी गई उसके बाद उच्च अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया कि जल्द ही नालियों का निर्माण कराया जाएगा, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी नालियों का निर्माण नहीं हुआ जिसके चलते ग्रामीण को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है जिसकी वजह से कई बीमारिया होने की आसंका है। कई बार यहां से स्कूल जाते समय बच्चे गिर कर चोटिल हो चुके हैं ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द नाली निर्माण को पूर्ण करा कर जलवा की समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई ग्रामीणों ने और अधिक जानकारी देते हुए बताया।

Spread the love