GST के छापों से परेशान व्यापारियों ने CM योगी आदित्यनाथ के नाम दिया ज्ञापन, सरकार को दी यह चेतावनी

टॉप न्यूज़

News4live
मथुरा (इक़रार अली)। नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा जनपद व नगर में जीएसटी सर्वे के नाम पर अवैध वसूली व भय व्याप्त करने से नाराज व्यापारियों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पर जमकर नारेबाजी की गई व मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन जिला अधिकारी की अनुपस्थिति में एसडीएम नीलम श्रीवास्तव को सौंपा व मांग की गई कि इन पर तुरंत रोक लगाई जाए
नगर अध्यक्ष रमेश चतुर्वेदी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में व्यापारी विकास बाजार से वाहन रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। वहां उपस्थित व्यापारियों को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष रमेश चतुर्वेदी व वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश गुप्ता द्वारा स्पष्ट कहा गया है कि किसी भी प्रकार की उत्पीड़न की कार्यवाही सहन नहीं की जाएगी अगर जीएसटी अधिकारियों द्वारा अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं किया तो बाजारों से ऐसे अधिकारियों को खदेड़ा जाएगा
नगर महामंत्री सुनील अग्रवाल व वरिष्ठ मंत्री शशि भानु गर्ग द्वारा कहा गया कि जो व्यापारी जीएसटी के दायरे में नहीं आ रहे उनके यहां भी सर्वे के नाम पर उगाई व भय व्याप्त किया जा रहा है नगर के लगभग 80% व्यापारी जीएसटी के दायरे में नहीं आती उन्होंने 4000000 रूपया सालाना से ज्यादा का कारोबार करने वाले सभी व्यापारियों से जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराने व अगर रजिस्ट्रेशन हो तो उसका नंबर बाहर बोर्ड पर लिखवाने का आह्वान किया
इस मोके पर उपस्थित व्यापारियों को जिला महामंत्री अजय गोयल, नगर उपाध्यक्ष गुरमुखदास सिंह, महामंत्री रामचंद्र खत्री, संगठन मंत्री हेमेंद्र गर्ग, नगर मंत्री भगवान चतुर्वेदी , युवा नगर अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल द्वारा भी संबोधित किया गया।
इस मौके पर शैलेश खंडेलवाल, लक्ष्मण कालरा, चेतन पांडे राजेंद्र, प्रसाद शर्मा,विशाल गोयल, विनोद अग्रवाल, उमेश रावत, गोपाल अग्रवाल, पंकज चतुर्वेदी, कर्मवीर अग्रवाल, पराग गुप्ता, आशीष गर्ग, सचिन चौधरी,मनोज भार्गव, वेद प्रकाश अग्रवाल आदि सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे।

Spread the love