केनरा बैंक ने 1947 की स्मृतियों को चित्रों और पोस्टरों के माध्यम से किया प्रदर्शित

बृज दर्शन

मथुरा। आजादी का अमृत महोत्सव पर भारत सरकार के निर्देशनुसार विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस के अवसर गोवर्धन चौराहे स्थित केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान(आरसेटी) द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है ।

केनरा बैंक की प्रदर्शनी का लोगों ने किया अवलोकन

प्रदर्शनी का शुभारंभ केनरा बैंक के मुख्य प्रबंधक राहुल पांडेय एवं एलडीएम ताराचंद चावला द्वारा फीता काट कर किया गया। बैंक जिला अग्रणी प्रबंधक ताराचंद चावला ने बताया कि प्रदर्शनी में विभाजन की विभीषिका अर्थात 14 अगस्त 1947 की स्मृतियों को विभिन्न चित्रों एवं पोस्टरों द्वारा प्रदर्शित किया गया है। आरसेटी निदेशक माधव कुमार झा ने बताया कि यह प्रदर्शनी केनरा बैंक आरसेटी में 14 अगस्त तक लगी रहेगी। मौके पर बैंक के जिला अग्रणी अधिकारी सौरभ यादव, दीपक पचौरी, चंद्रप्रकाश,राधाबल्लभ इत्यादि मौजूद रहे। केनरा बैंक के सहायक महाप्रबंधक राजवंत सिंह को भी बैंक अधिकारियों से प्रदर्शनी के बारे में मोबाइल पर अवगत कराया और फोटो शेयर किए।

Spread the love