सीए दिवस पर हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, केक काटकर सीए मेंबर्स किए सम्मानित

टेक न्यूज़


-जिस तरह डॉक्टर देश की हेल्थ का ख्याल रखते हैं उसी तरह सीए देश की वेल्थ का ख्याल रखते हैं

मथुरा। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की मथुरा शाखा ने अपनी 75 वीं वर्षगांठ को धूमधाम से मनाया। केक काटकर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। सीए मेंबर्स को सम्मानित किया गया।
सीए दिवस पर देर रात कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मथुरा ब्रांच के अध्यक्ष सीए रोहित कपूर के द्वारा सभी सीए मेंबर्स को 75 वीं वर्षगांठ की बधाई दी और 25 वर्ष प्रैक्टिस में पूरे करने वाले सीए मेंबर को भी सम्मानित किया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन एवं अतिथियों का स्वागत कर किया।

शाखा के सचिव सीए राहुल चौधरी ने बताया कि गत 21 जून योग दिवस से सीए वीक की शुरुआत हुई। आगे पिकनिक, वाकथन जागरूकता अभियान, कान्हा माखन पब्लिक स्कूल में ट्री प्लांटेशन, ज़रूरतमंद बच्चों को ज़रूरत की सामग्री वितरित आदि कार्यक्रम किए। बताया जिस तरह डॉक्टर देश की हेल्थ का ख्याल रखते हैं उसी तरह सीए देश की वेल्थ का ख्याल रखते हैं। कार्यक्रम के दौरान नए सीए मेंबर्स का स्वागत- सम्मान मथुरा ब्रांच की ब्रांच कमेटी और वरिष्ठ सीए मेंबर्स के द्वारा किया गया। नए सीए मेंबर से लगातार एक वाक्य बोलने को कहा गया। एक ही मेंबर द्वारा सही बोला। इसे सम्मानित किया। एक सीए छात्रा ने कहा कि आज वह इस मुकाम पर अपने पिता की बदौलत पहुंची है। सभी ने उसका स्वागत किया।


यह रहे मौजूद
इस मौके पर सीए मुकुल शर्मा, सीए नितिन कुमार वार्ष्णेय, सीए रवी अग्रवाल, सीए अमित अग्रवाल,सीए संजय,निवर्तमान अध्यक्ष सीए अनुराग खंडेलवाल, सीए संजीव अग्रवाल, केके अग्रवाल, दीपक, संजय, नितिन,गुलशन,अंशुल,राजकुमार, राज गोयल,संदीप,डा.अशोक अग्रवाल आदि मौजूद रहे। संचालन मनोज ने किया।

Spread the love