- उनके कब्जे से फावड़ा तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए
फरह। स्थानीय पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने रिफाइनरी पाइपलाइन में वाल्व लगाकर तेल चोरी करने वाले अभियुक्तो को सेरसा नाले पर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से अवैध शस्त्र भी बरामद किए गए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र पांडेय के निर्देश पर. रिफाइनरी पाइपलाइन में वाल्व लगाकर तेल चोरी करने वाले अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाया गया। मुठभेड़ में फरह पुलिस तथा एसओजी की संयुक्त टीम ने शातिर अभियुको को अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम बब्लू उर्फ विवेक पुत्र सर्वेश शर्मा निवासी पुवाया थाना किशनी जनपद मैनपुरी और राकेश सिह पुत्र बच्चू सिह निवासी सेरसा थाना फरह बताया है। अभियुक्तों के कब्जे से एक मोबाइल, पाइपलाइन को खोदने में प्रयुक्त फावडा और तंमचा व जिन्दा कारतूस बरामद किए है।
ये रहे गिरफ्तार करने वाली टीम में
चन्द्रवीर सिंह , चौकी प्रभारी ओल , राकेश कुमार गिरी , चौकी प्रभारी टोल ,
राकेश कुमार , प्रभारी एसओजी , हेड कांस्टेबल राजकुमार , सत्यदेव ,अभिनय यादव ,दीपक पचौरी ,गजेन्द्र सिह , अजेन्द्र सिह , पंकज कुमार , सुधीर कुमार , सोनू सांगवान , पीतांबर सिह ,
कांस्टेबल दीपक कुमार, परवेन्द्र , सर्विलांस टीम , गोपाल , सर्विलांस टीम ,जनपद मथुरा आदि शामिल रहे।