‘गृह लक्ष्मी’ ऑनलाइन बिजनेस अपनाएं, जीवन में खुशियां लाएं

बिज़निस

अरुण वर्मा

गाजियाबाद। गृह लक्ष्मी कार्यक्रम उन महिलाओं के लिए है जो घर से बाहर नहीं जा सकती और घर में रहकर अपने परिवार को आर्थिक मदद प्रदान करना चाहती हैं या अपने जीवन को बेहतर करने के लिए अतिरिक्त आमदनी चाहती हैं। घर लक्ष्मी कार्यक्रम में हम महिलाओं को ऑनलाइन बिजनेस करने के लिए सपोर्ट करते हैं जिनमें वह अपने उत्पादों पर 20 से लेकर 175 प्रतिशत तक लाभ कमा सकती है।

सेवा और शुल्क
1-सभी ऑनलाइन बिक्री अकाउंट ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे फ्लिपकार्ट अमेजॉन मीशो आदि के लिए हमारे द्वारा बनाए जाएंगे।
2- जो भी उत्पाद आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भेजेंगे, उनकी इन्वेंटरी लिस्टिंग हमारे द्वारा की जाएगी।
3- सभी इन्वेंटरी हमारे द्वारा प्रदान कराई जाएगी।
4- थोक में खरीद की कोई आवश्यकता नहीं।
5- सभी इन्वेंटरी की ऑनलाइन खरीद पोर्टल पर रिसीव की जाएगी।
6- एनी डेस्क गूगल मीट की ट्रेनिंग दिलाई जाएगी।
7- हमारी ओर से जीएसटी रजिस्ट्रेशन मुफ्त है (टर्म एंड कंडीशन अप्लाई)
8- 6% शुल्क और चार्ज मासिक ग्रॉस पेमेंट पर लगेंगे।
9- ₹5000 सिक्योरिटी डिपॉजिट के जमा होंगे जो कि अकाउंट बंद होने पर वापस किए जाएंगे।

बिजनेस शुरू करने के लिए जरूरी सामान
1- डेस्कटॉप कंप्यूटर या लैपटॉप
2- वाईफाई कनेक्शन
3- स्कैनर प्रिंटर

हम करेंगे आपकी समस्याओं का समाधान-

7703980138
9891060025
रिम्मी झा

Spread the love